Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़6200mAh battery Redmi Note 14 Pro series launched with 16GB RAM curved OLED display new design

16GB रैम, 6200mAh बैटरी के साथ आए Redmi Note 14 सीरीज के दो नए फोन, डिज़ाइन एकदम यूनिक

Xiaomi ने चीन में अपनी लेटेस्ट Redmi Note 14 Pro सीरीज को लॉन्च कर दिया है। नोट 14 प्रो+ 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6200mAh की बड़ी बैटरी है। दोनों मॉडल 12GB और 16GB तक रैम के साथ-साथ 128GB से 512GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Sep 2024 09:21 PM
share Share
Follow Us on

Xiaomi ने चीन में एक इवेंट में आधिकारिक तौर पर अपनी लेटेस्ट Redmi Note 14 Pro सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Redmi Note 14 Pro और Note 14 Pro+ स्मार्टफोन को पेश किया है। दोनों डिवाइस यूजर्स एक्सपीरियंस को अच्छा बनाने के लिए टॉप-एंड फीचर्स के साथ आते हैं। आइए डिटेल में जानते हैं फोन में मिलने वाले फीचर्स और कीमत के बारे में:

 

Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ की कीमत

चीन में, Redmi Note 14 Pro की कीमत 1499 युआन (लगभग 17,870 रुपये) है, जबकि हाई-एंड Note 14 Pro+ की कीमत 1999 युआन (लगभग 23,835 रुपये) से शुरू होती है। इन मॉडलों की भारत में कीमतें थोड़ी अधिक हो सकती हैं, जैसा कि रेडमी नोट 13 सीरीज़ के साथ हुआ था। फिलहाल, यह कन्फर्म नहीं है कि नए रेडमी नोट सीरीज के फोन भारत में कब आएंगे।

 

ये भी पढ़ें:12GB रैम, 5110mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ आया Redmi Note 14 5G, इतनी है कीमत

Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+: स्पेक्स और फीचर्स

रेडमी नोट 14 प्रो और नोट 14 प्रो+ में 6.67 इंच का OLED डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2712x1220 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 है। फोन डॉल्बी विजन और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है।

 

हुड के तहत, रेडमी नोट 14 प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 अल्ट्रा प्रोसेसर है, जबकि प्रो+ वैरिएंट स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट पर चलता है। दोनों मॉडल 12GB और 16GB तक रैम के साथ-साथ 128GB से 512GB तक के स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। इसके अतिरिक्त, डिवाइस एंड्रॉयड 14 के साथ पहले से इंस्टॉल आते हैं।

 

नोट 14 प्रो में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा है, जो 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP मैक्रो लेंस है। दूसरी ओर, Note 14 Pro+ में लाइट फ्यूज़न तकनीक और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP का मैंन कैमरा, साथ में 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 50MP पोर्ट्रेट टेलीफोटो कैमरा है। दोनों मॉडलों में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा है।

 

दोनों फोन धूल और पानी प्रतिरोध के लिए IP66, IP68 और IP69 रेटेड हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर है। रेडमी नोट 14 प्रो में 5500mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। जबकि नोट 14 प्रो+ 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 6200mAh की बड़ी बैटरी प्रदान करता है।

 

ये भी पढ़ें:₹10,999 में लॉन्च हुआ Samsung का नया बजट फोन, 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा से लैस

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें