Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़boAt partners with Mastercard to enable tap and pay function on its smartwatches

boAt स्मार्टवॉच से हो जाएगा वॉलेट का काम, बिना पिन या पासवर्ड खटाखट होगा पेमेंट

भारतीय कंपनी boAt ने Mastercard के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है, जिसका फायदा boAt स्मार्टवॉच मॉडल्स के जरिए यूजर्स को दिया जाएगा। यूजर्स को आसानी से सीधे वॉच से ही टैप-एंड-पे का विकल्प मिलने लगेगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 10:07 PM
share Share

भारत की लोकप्रिय वियरेबल और ऑडियो कंपनी boAt ने Mastercard के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इस पार्टनरशिप का सीधा फायदा boAt स्मार्टवॉच मॉडल्स के जरिए यूजर्स को दिया जाएगा। यूजर्स को आसानी से सीधे वॉच से ही टैप-एंड-पे का विकल्प मिलने लगेगा। यानी कि अगर आप वॉलेट भूल भी जाते हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी और वॉच के जरिए भुगतान हो जाएगा।

अगर आपको टैप-एंड-पे विकल्प के बारे में जानकारी नहीं है तो बता दें, इस टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्टवॉच को किसी भी पेमेंट टर्मिनल पर टैप करते हुए पेमेंट किया जा सकता है। यह विकल्प डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के जरिए भी मिलता है। इसे इस्तेमाल करने की स्थिति में किसी तरह का पिन एंटर करने की जरूरत भी नहीं पड़ती। यही फायदा अब boAt वियरेबल्स के साथ मिलने लगेगा।

 

ये भी पढ़ें:Explained: आखिर क्या है Jio Brain? क्या AI की दुनिया में झंडे गाड़ेगा भारत?

ऐसे काम करेगा नया ऑप्शन

नई पार्टनरशिप के चलते यूजर्स अपनी boAt स्मार्टवॉच के जरिए Mastercard को लिंक कर पाएंगे और टैप-टू-पे फीचर सेटअप कर सकेंगे। यह टेक्नोलॉजी तय करेगी कि यूजर्स के कार्ड्स से जुड़ी जानकारी एकदम सेफ रहे। हर बार पेमेंट के लिए एक टोकन जेनरेट किया जाता है और टर्मिनल को भेजकर पेमेंट अप्रूव करवाया जाएगा।

आसान भाषा में समझें तो बस स्मार्टवॉच को पेमेंट टर्मिनल पर टैप करना होगा और बिना किसी वॉलेट या फिर कार्ड पिन के फट से पेमेंट हो जाएगा। हालांकि, इस तरह एक बार में अधिकतम 5000 रुपये तक ही पेमेंट हो सकता है। यह तरीका पूरी तरह सुरक्षित है और लंबी लाइन में लगकर पेमेंट करने या भुगतान के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं रह जाएगी।

ये भी पढ़ें:कल्कि मूवी वाला स्पीकर लाया boAt, डिजाइन बना देगा दीवाना

अगले मॉडल्स में मिलेगा फायदा

संभव है कि इसे फ्यूचर मॉडल्स का हिस्सा बनाया जाए और अगली कुछ स्मार्टवॉचेज में यूजर्स को इसका फायदा मिलने लगे। मौजूदा वियरेबल्स में इस फीचर का सपोर्ट नहीं शामिल किया जा सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें