Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bestselling budget smartwatch in just 899 rupees during amazon great freedom sale

899 रुपये में Amazon पर सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट स्मार्टवॉच, धांसू डील

कम कीमत पर धांसू फीचर्स वाली स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आपको Amazon सेल में बेस्टसेलर वियरेबल का रुख करना चाहिए। ऑफर्स के चलते केवल 899 रुपये में Noise Pulse 2 Max मिल रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 Aug 2024 11:48 PM
share Share
Follow Us on

कम कीमत पर दमदार स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो ढेर सारे विकल्पों में से चुनना कई बार मुश्किल हो जाता है। ऐसे में उस वियरेबल पर भरोसा किया जा सकता है, जिसे सबसे ज्यादा ग्राहक खरीद रहे हैं और पसंद कर रहे हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इन दिनों चल रहे Great Freedom Sale के दौरान ऐसी ही बेस्टसेलर स्मार्टवॉच पर बंपर छूट का फायदा मिल रहा है।

अगर बजट सेगमेंट में बेस्टसेलर स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आपकी तलाश Noise Pulse 2 Max पर खत्म हो सकती है। अमेजन पर यह स्मार्टवॉच ना सिर्फ 'Bestseller' के तौर पर लिस्टेड है, बल्कि इसे Amazon's Choice टैग के साथ भी मार्क किया गया है। इस वियरेबल को करीब 38,500 ग्राहकों से रेटिंग्स मिली हैं और पांच में से 4.1 स्टार मिले हैं।

ये भी पढ़ें:₹1500 से सस्ते में प्रीमियम इयरबड्स, Amazon Sale में इन मॉडल्स पर धाकड़ छूट

बंपर छूट पर मिल रही है स्मार्टवॉच

नॉइस स्मार्टवॉच का ओरिजनल प्राइस बेशक 5,999 रुपये दिखाया गया हो लेकिन सेल के दौरान यह Amazon पर 1,099 रुपये कीमत पर लिस्टेड है। SBI Credit Card से भुगतान करने की स्थिति में 200 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और Noise Pulse 2 Max की कीमत केवल 899 रुपये रह जाएगी। इसे कई कलर ऑप्शंस में खरीदने का विकल्प प्लेटफॉर्म पर मिल रहा है।

Noise Pulse 2 Max के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नॉइस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 550nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है और फोन से कनेक्ट करते हुए वॉच से कॉल्स डायल या रिसीव किए जा सकते हैं। इसमें Tru Sync टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है, जिससे बेहतर कनेक्टिविटी का फायदा मिले।

ये भी पढ़ें:AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर ₹25 हजार तक छूट, Amazon सेल की टॉप-8 डील्स

Noise Health Suite के साथ ढेरों हेल्थ और फिटनेस फीचर्स भी इस वियरेबल में मिलते हैं। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं और इसमें 150 से ज्यादा क्लाउड आधारित वॉच फेसेज मिल जाते हैं। दावा है कि फुल चार्ज होने पर इस स्मार्टवॉच के साथ 10 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। इस वियरेबल का वजन केवल 45 ग्राम है और यह स्मार्ट नोटिफिकेशंस से लेकर कैमरा कंट्रोल्स और कई ऐप्स भी ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें