Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Not jio but airtel is offering the cheapest annual plan here are the benefits you get

Jio नहीं.. Airtel के पास है सबसे सस्ता एनुअल प्लान; एक रीचार्ज और सालभर की छु्ट्टी

रिलायंस जियो की ओर से ऑफर किया जा रहा सबसे सस्ता प्लान 2999 रुपये का है लेकिन एयरटेल इससे करीब 1200 रुपये कम कीमत पर सबसे सस्ता एनुअल प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान में पूरे साल की वैलिडिटी के साथ डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स मिलते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 28 March 2024 04:28 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय मार्केट में रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दो सबसे बड़े टेलिकॉम ऑपरेटर्स हैं और इनके पास प्रीपेड प्लान्स का बड़ा पोर्टफोलियो है। अगर आप उन यूजर्स में से हैं, जिन्हें बार-बार रीचार्ज करवाना पसंद नहीं है तो लॉन्ग-टर्म प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। हालांकि, अगर तुलना करें तो Jio नहीं बल्कि Airtel की ओर से सबसे सस्ता रीचार्ज प्लान ऑफर किया जा रहा है।

रिलायंस जियो की ओर से ऑफर किया गया सबसे सस्ता एनुअल प्लान 2,999 रुपये का है, वहीं एयरटेल का सबसे सस्ता एनुअल प्लान 1,799 रुपये का है। इस तरह एयरटेल का एनुअल प्लान, जियो के मुकाबले पूरे 1200 रुपये सस्ता है। हालांकि सबसे बड़ा फर्क यह है कि एयरटेल का लंबी वैलिडिटी वाला प्लान डेली डाटा बेनिफिट नहीं देता, जबकि जियो के प्लान में डेली डाटा मिलता है।

ये भी पढ़ें:₹150 से सस्ते प्लान में 12 OTT एकदम Free, जियो यूजर्स के पास कमाल का मौका

Airtel का सबसे सस्ता एनुअल प्लान

एयरटेल के 1,799 रुपये कीमत वाले प्लान में पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसके अलावा कुल 24GB डाटा और पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए 3600 SMS मिल जाते हैं। इससे रीचार्ज करने पर Apollo 24/7 Circle का ऐक्सेस, फ्री हेलोट्यून्स और Wynk Music का ऐक्सेस दिया जा रहा है।

Jio का सबसे सस्ता एनुअल प्लान

रिलायंस जियो की ओर से ऑफर किए जा रहे सबसे सस्ते एनुअल प्लान की कीमत 2,999 रुपये है और यह 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस दौरान रोज 2.5GB डेली डाटा और 100 SMS भेजने का विकल्प दिया जा रहा है। यूजर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी कर सकते हैं। यह प्लान जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करता है।

ये भी पढ़ें:जियो और एयरटेल दोनों फेल, यह कंपनी Free में देने लगी SonyLiv सब्सक्रिप्शन

खास बात यह है कि दोनों ही प्लान एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा देते हैं। इसके लिए उनके क्षेत्र में 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए और उनके पास 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें