जियो और एयरटेल दोनों फेल, यह कंपनी Free में देने लगी SonyLiv सब्सक्रिप्शन
लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म SonyLiv का सब्सक्रिप्शन जियो या एयरटेल के बजाय Vi के सस्ते प्लान्स में ऑफर किया जा रहा है। Vi अकेली कंपनी है, जो सस्ते प्रीपेड प्लान में यह बेनिफिट दे रही है। इस प्लान में ढेरों अन्य फायदे मिलते हैं।
लोकप्रिय OTT सेवाओं का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको अलग से भुगतान करने की जरूरत नहीं है। टेलिकॉम कंपनियां अपने कई प्रीपेड प्लान्स के साथ फ्री OTT का फायदा दे रही हैं। हालांकि, Jio और Airtel के सस्ते प्लान्स में SonyLiv का फायदा नहीं मिल रहा। अगर आप Sony TV के शोज और बाकी ओरिजनल वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो Vi की ओर से सस्ता प्लान ऑफर किया जा रहा है।
वोडाफोन-आइडिया अकेली कंपनी है, जिससे सस्ते प्लान में SonyLiv का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। जियो और एयरटेल दोनों ही इस मामले में Vi से पीछे हैं और उनके सस्ते प्लान इस OTT सेवा का फायदा नहीं दे रहे। अब अगर आपके पास या फिर आपके घर में किसी के पास Vi का नंबर है तो इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं।
369 रुपये वाला Vi OTT प्लान
Vi सब्सक्राइबर्स को इस रीचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जा रहा है। इसके अलावा रोज 2GB डेली डाटा और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प भी मिलता है। यह प्लान पूरे एक महीने, यानी कि 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इससे रीचार्ज करने की स्थिति में 30 दिनों के लिए ही Sony Liv Mobile ऐक्सेस मिल जाता है और यूजर्स लाइव टीवी से लेकर रीजनल और इंटरनेशनल कंटेंट देख सकते हैं।
प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में रातभर अनलिमिटेड डाटा का फायदा भी मिल जाता है और यूजर्स रात 12 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक जितना चाहें डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं और यह उनकी डेली डाटा लिमिट को प्रभावित नहीं करता। इसके अलावा प्लान Vi movies and TV का ऐक्सेस दिया जा रहा है और वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा भी मिल जाती है। यूजर्स Vi ऐप में जाकर 2GB बैकअप डाटा भी ले सकते हैं।
कंपनी इस सस्ते प्लान के अलावा 903 रुपये, 1111 रुपये और 1112 रुपये कीमत वाले प्रीपेड प्लान्स के साथ भी SonyLiv का सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।