iPhone, Samsung नहीं.. इस कंपनी के फोन में है दुनिया का बेस्ट कैमरा; टॉप-10 लिस्ट हैरान कर देगी
बेस्ट कैमरा फोन्स की रैंकिंग शेयर करने वाले प्लेटफॉर्म dxomark की टॉप-10 लिस्ट से Samsung गायब है और केवल दो iPhone मॉडल्स इसमें जगह बना पाए हैं। आइए बताते हैं कि किस स्मार्टफोन में दुनिया का बेस्ट कैमरा मिलता है।
बेस्ट कैमरा वाले स्मार्टफोन्स का जिक्र होता है तो आम तौर पर दिमाग में Apple iPhone या फिर Samsung के प्रीमियम फोन्स का ख्याल आता है लेकिन आप गलत हैं। स्मार्टफोन्स कैमरा की रैंकिंग करने वाले प्लेटफॉर्म dxomark की ओर से जो टॉप-10 रैंकिंग शेयर की गई है, उसमें साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung का नाम दूर-दूर तक नहीं है। इसके अलावा केवल दो Apple iPhone मॉडल इस लिस्ट में जगह बना पाए हैं।
टॉप पोजीशन छोड़िए इस लिस्ट में सबसे ऊपर मौजूद तीनों स्मार्टफोन्स में से कोई भी ऐपल का नहीं है। सबसे पावरफुल Apple iPhone 15 Pro Max को रैकिंग में पांचवीं पोजीशन मिली है। अब आप जरूर सोचने पर मजबूर हो गए होंगे कि किस कंपनी के फोन्स में दुनिया का बेस्ट कैमरा मिलता है। हमारी मानें तो आपको चीन का रुख करना चाहिए। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर्स ने टॉप-10 लिस्ट में सबसे ऊपर जगह बनाई है।
आइए समझें कि क्या है Dxomark रैंकिंग?
dxomark कैमरा टेस्टिंग के मामले में दुनिया के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म्स में से एक है और स्मार्टफोन कैमरा की फोटो से लेकर वीडियो परफॉर्मेंस और जूम झमता की टेस्टिंग करता है। इस टेस्टिंग में इमेज एक्सपोजर से लेकर कलर, टेक्सचर, नॉइस और ऑटोफोकस वगैरह शामिल होते हैं। इसके अलावा वीडियो का टेक्सचर, एक्सपोजर और स्टेबलाइजेशन जैसे फैक्टर्स चेक किए जाते हैं और आखिर में हर फोन को कैमरा स्कोर मिलता है। इस स्कोर में 50 पर्सेंट शेयर फोटो, 25.5 पर्सेंट शेयर वीडियो, 14 पर्सेंट शेयर जूम और बाकी हिस्सा बोकेह और प्रिव्यू के नाम होता है।
Honor के नए फोन ने टॉप पर बनाई जगह
चाइनीज टेक कंपनी Honor ने पिछले महीने ग्लोबल मार्केट में अपना नया फोन Honor Magic6 Pro पेश किया है और इसमें 50MP मेन सेंसर के अलावा 180MP पेरीस्कोप टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। 50MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन को dxomark रैकिंग में 158 पॉइंट्स के साथ टॉप पर जगह मिली है। सेल्फी कैमरा के मामले में भी 151 पॉइंट्स के साथ यह टॉप पोजीशन पर है।
ग्लोबल मार्केट में Magic6 Pro करीब 1,147 डॉलर (95,555 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। प्रीमियम सेगमेंट में आए इस फोन का भारत में लॉन्च कन्फर्म नहीं है, हालांकि कंपनी दमदार कैमरा वाले अन्य डिवाइसेज भारत में जरूर पेश कर रही है। चाइनीज कंपनियां इनोवेशन के मामले में ऐपल या सैमसंग जैसे ब्रैंड्स के मुकाबले तेज हैं और इनका यहां आगे होना उनके फोन्स में बेहतर कैमरा मिलने की वजह भी है।
देखें टॉप-10 कैमरा फोन्स की लिस्ट
1. Honor Magic6 Pro
2. Huawei Mate 60 Pro+
3. Oppo Find X7 Ultra
4. Huawei P60 Pro
5. Apple iPhone 15 Pro Max
6. Apple iPhone 15 Pro
7. Google Pixel 8 Pro
8. Oppo Find X6 Pro
9. Honor Magic5 Pro
10. Oppo Find X6
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।