Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best camera phones under 30000 rupees with 5g connectivity list includes xiaomi realme and vivo too - Tech news hindi

बेस्ट कैमरा वाले ₹30,000 से सस्ते 5G फोन, लिस्ट में शाओमी और रियलमी भी शामिल

दमदार कैमरा वाले फोन बेहद कम कीमत पर खरीदना चाहें तो हम आपका काम आसान करने जा रहे हैं। 30 हजार रुपये से कम कीमत पर आप रियलमी, शाओमी और वीवो जैसे ब्रैंड्स के कैमरा डिवाइसेज खरीद सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 26 Feb 2024 01:57 PM
share Share
Follow Us on

नया फोन खरीदना चाहते हैं और कैमरा क्वॉलिटी से कोई समझौता नहीं करना चाहते तो मार्केट में ढेरों विकल्प मौजूद हैं। हालांकि, अगर आपका बजट लिमिटेड है तो ज्यादा ऑप्शंस नहीं बचते। हम आपका काम आसान बनाने के लिए बेस्ट कैमरा वाले ऐसे टॉप स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें आप 30,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। इस लिस्ट में Xiaomi से लेकर Realme और Vivo सभी के डिवाइसेज शामिल हैं। 

Realme 12 Pro+ 5G
रियलमी स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 28,768 रुपये है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच 3D कर्व्ड OLED डिस्प्ले मिलता है। Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर वाले इस फोन की 5000mAh बैटरी को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP मेन और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर के अलावा 64MP टेलीफोटो पेरीस्कोप सेंसर दिया गया है और यह 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है।

Redmi Note 12 Pro+ 5G
शाओमी के इस स्मार्टफोन को ग्राहक 27,849 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है और MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर दिया गया है। इसके बैक पैनल पर 200MP प्राइमरी कैमरा लेंस के साथ 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। यह 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है और इसमें 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलता है। 

Vivo V29e 5G
ग्राहक वीवो स्मार्टफोन को 26,650 रुपये की शुरुआती कीमत पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ खरीद सकते हैं। इसमें 6.78 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है और इसके बैक पैनल पर 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP सेकेंडरी लेंस दिया गया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें