दो सस्ते 4G फोन लाया नोकिया, कीमत 3,249 रुपये से शुरू; मिलेगा 9.8 घंटे का टॉकटाइम
HMD मोबाइल ने भारत में Nokia 235 4G (2024) और Nokia 220 4G (2024) नाम के दो फीचर फोन लॉन्च कर दिए हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, दोनों ही फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
HMD मोबाइल ने भारत में Nokia 235 4G (2024) और Nokia 220 4G (2024) नाम के दो फीचर फोन लॉन्च कर दिए हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, दोनों ही फोन 4G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। दोनों ही फीचर फोन IPS डिस्प्ले से लैस हैं और UniSoC चिपसेट पर काम करते हैं। सबसे सस्ते फोन की कीमत 3,249 रुपये है।
इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत
नोकिया ने नोकिया 235 4G (2024) को ब्लैक, ब्लू और पर्पल शेड्स में लॉन्च किया है। जबकि, नोकिया 220 4G (2024) ब्लैक और पीच शेड्स में लॉन्च किया है। भारत में Nokia 235 4G (2024) की कीमत 3,749 रुपये है जबकि Nokia 220 4G (2024) की कीमत 3,249 रुपये है। दोनों ही मॉडल खरीदने के लिए अमेजन इंडिया, HMD डॉट कॉम और देशभर के रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध हैं।
Nokia 235 4G (2024), Nokia 220 4G (2024) की खासियत:
नोकिया ने समान स्पेसिफिकेशन वाले फीचर फोन पेश किए हैं, जिसमें QVGA रिजॉल्यूशन वाला 2.8 इंच का IPS डिस्प्ले शामिल है। दोनों फोन के बीच बड़ा अंतर यह है कि नोकिया 235 में 2 मेगापिक्सेल कैमरा है जबकि नोकिया 220 में यह नहीं है। डिवाइस स्कैन और पे UPI ऐप के साथ भी आते हैं। चलिए नजर डालते हैं डिटेल स्पेसिफिकेशन्स पर:
Nokia 235 4G (2024) और Nokia 220 4G (2024) दोनों ही फोन में 2.8 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है, जिसमें QVGA रिजॉल्यूशन मिलता है। दोनों में ही यूनिसॉक T107 प्रोसेसर, 64MB रैम, S30+ सॉफ्टवेयर, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 9.8 घंटे तक टॉकटाइम के साथ 1450 एमएएच बैटरी, 4G डुअल सिम सपोर्ट, वायरलेस एफएम, ब्लूटूथ 5.0, ऑडियो जैक, एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
दोनों ही फोन में 128MB स्टोरेज के साथ आते हैं, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। दोनों ही मॉडल 71 ग्राम वजनी हैं और डाइमेंशन (12.7x5.4x1.2 सेमी) भी एक समान है। अंतर बस इतना है कि 235 4G में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सेल का लेंस है जबकि 220 4G में कैमरा नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।