Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme p1 pro 5g new 12gb ram 256gb storage variant first sale live today check price and all details

पहली सेल: सिर्फ ₹20999 में मिलेगा 12GB रैम, कर्व्ड डिस्प्ले वाला Realme P1 Pro 5G

Realme P1 Pro 5G के नए 12GB+256GB वेरिएंट की पहली सेल आज (26 जून) को दोपहर 12:00 बजे से रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। सेल में फोन 20,999 रुपये में मिलेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 11:01 AM
share Share
Follow Us on

कम बजट में हैवी रैम और कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। रियलमी ने अपने पॉपुलर Realme P1 Pro 5G के नए 12GB+256GB वेरिएंट की सेल की घोषणा कर दी है। Realme P1 Pro 5G के नए वेरिएंट की पहली सेल आज (26 जून) को दोपहर 12:00 बजे से रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। सेल में फोन 2000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिलेगा। ऑफर सेल में फोन बेहद कम कीमत में मिलेगा। चलिए डिटेल में बताते हैं...

20,999 में सेगमेंट का पहला 12GB रैम, कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन

वैसे तो 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इस नए वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है लेकिन सेल में यह रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर 2,000 रुपये की फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिलेगा, जिससे इसकी कीमत केवल 20,999 रुपये रह जाएगी। ग्राहक इसे नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद पाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जो 12GB रैम और कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 20,999 रुपये में मिल रहा है।

realme p1 pro 5g

बता दें कि Realme P1 Pro 5G दो धांसू कलर - फीनिक्स रेड और पैरट ब्लू में आता है। यह अब कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की की कीमत भी 22,999 रुपये है।

ये भी पढ़ें:180 दिन चलने वाले इस प्लान में अब पूरे 300GB डेटा, जियो और एयरटेल से ₹50 सस्ता

चलिए डिटेल में बताते हैं Realme P1 Pro 5G में क्या है खास

Realme P1 Pro 5G

फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 950 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर से लैस है। फोन रेन वॉटर टच डिस्प्ले के साथ आता है और डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए इसमें IP65 रेटिंग है। फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर काम करता है और कंपनी का कहना है कि इसे दो ओएस अपग्रेड मिलेंगे। इसके रेनवॉटर टच फीचर से आप इसे गीले हाथों से या बारिश में भी यूज कर पाएंगे।

फोटोग्राफी के लिए, फोन में OIS के साथ 50-मेगापिक्सेल का Sony LYT-600 प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। यह लाइट फयूजन, अल्ट्रा HDR और नाइट आई फीचर के साथ आता है। इसके साथ 8-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी सेंसर है जिसे अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी और वीडियो के लिए, फोन में 16 मेगापिक्सेल का लेंस मिलता है।

फोन में 45W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है। कंपनी का दावा है कि इसमें 473.58 घंटे का स्टैंडबाय टाइम, 35 घंटे का कॉलिंग टाइम, 20 घंटे का मूवी प्लेबैक टाइम, 85 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें