180 दिन चलने वाले इस प्लान में अब पूरे 300GB डेटा, जियो और एयरटेल से ₹50 सस्ता भी
लंबी वैलिडिटी वाला पैसा वसूल प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं, तो वीआई का 1449 रुपये का प्लान एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वोडाफोन आइडिया अपने इस प्लान के साथ, ग्राहकों को 30GB बोनस डेटा दे रही है।
लंबी वैलिडिटी वाला पैसा वसूल प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं, तो वीआई का 1449 रुपये का प्लान एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। वोडाफोन आइडिया अपने इस प्लान के साथ, ग्राहकों को 30GB बोनस डेटा दे रही है, जिससे यह पहले से भी ज्यादा वैल्यू फॉर मनी रिचार्ज बन गया है। यह देश के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है, चाहे वे किसी भी टेलीकॉम सर्किल में रहते हों। अच्छी बात यह है कि एक्स्ट्रा डेटा पाने के लिए कोई कंडीशन भी नहीं है कि आपको सिर्फ वीआई मोबाइल ऐप से रिचार्ज करना होगा।
आप किसी भी माध्यम से रिचार्ज कर इसे ऑफर का लाभ ले सकते हैं। 30GB बोनस डेटा के अलावा, 1449 रुपये के इस प्लान में आपको लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी, कॉलिंग और एसएमएस जैसे बेसिक बेनिफिट भी मिलते हैं।
चलिए डिटेल में जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुछ, साथ ही जानेंगे कि जियो और एयरटेल इसी कीमत में क्या दे रहे हैं...
180 दिन चलेगा वीआई का 1449 रुपये प्लान
वोडाफोन आइडिया का 1449 रुपये का प्रीपेड प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज की लागत 8 रुपये के लगभग आएगा। प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और डेली 1.5GB डेटा मिलता है, यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान 270GB डेटा मिलेगा। लेकिन इस प्लान के साथ यूजर्स को 30GB बोनस डेटा मिल रहा है, यानी अब ग्राहकों को इस प्लान में पूरे
300GB डेटा मिल रहा है। डेली डेटा लिमिट समाप्त होने के बाद भी 64Kbps स्पीड से इंटरनेट यूज किया जा सकता है।
वीआई ऐप से भी 30GB बोनस डेटा को क्लेम किया जा सकात है। आप कंपनी से यह बोनस डेटा पाने के लिए किसी भी पोर्टल के जरिए रिचार्ज कर सकते हैं।
प्लान के एडिशनल बेनिफिट्स
यह प्लान Vi Hero अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट शामिल हैं। बिंज ऑल नाइट ऑफर में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है। वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ, यूजर्स को वीकेंड पर सप्ताह के दिनों से बचा हुआ FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) डेटा मिलता है। यह उस डेटा का पूरा उपयोग करने की अनुमति देता है जिसके लिए भुगतान करते हैं। इसके अलावा, डेटा डिलाइट बेनिफिट के तहत, यूजर्स को हर महीने 2GB बैकअप इमरजेंसी डेटा मिलता है।
जियो और एयरटेल के पास भी लगभग इसी कीमत के प्लान हैं, चलिए जानते हैं उनमें क्या-क्या मिलता है:
जियो का 1499 रुपये के प्रीपेड
जियो का 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और डेली 3GB डेटा मिलता है। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान, ग्राहकों को 252GB डेटा मिलता है। इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में Netflix (Basic) का सब्सक्रिप्शन मिलता है साथ में जियो टीवी, जियो क्लाउड और जियो सिनेमा का एक्सेस भी मिलता है।
एयरटेल का 1499 रुपये का प्लान
एयरटेल का 1499 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 एसएमएस और डेली 3GB डेटा मिलता है। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान, ग्राहकों को 252GB डेटा मिलता है। इस प्लान के ग्राहक भी Unlimited 5G Data के लिए भी एलिजिबल हैं। प्लान में Netflix (Basic) का सब्सक्रिप्शन मिलता है साथ में अपोलो 24/7 सर्कल, फ्री हैलोट्यून्स और फ्री विंक म्यूजिक जैसे बेनिफिट्स भी शामिल हैं।
(नोट- Unlimited 5G Data ऑफर क्लेम करने के लिए, आप क्षेत्र में 5G नेटवर्क लाइव होना चाहिए और आपके पास 5G फोन होना चाहिए।)
(स्टोरी क्रेडिट-टेलीकॉमटॉक)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।