Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola silently launched military grade Moto G 2025 and Moto G Power 2025 with 50MP camera 120hz display check price

Motorola ने चुपके से लॉन्च किए 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा वाले 2 नए फोन, न गर्मी से फटेगा, न गिरने पर टूटेगा

मोटोरोला ने ग्लोबली दो नए फोन्स को लॉन्च कर दिया है। ये फोन moto g 5G और moto g Power 5G (2025) हैं। दोनों फोन 50MP के शानदार कैमरा, 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC के साथ आते हैं इसमें eSIM के साथ डुअल सिम सपोर्ट है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on

Moto G 2025 and Moto G Power 2025 Launched: मोटोरोला ने चुपके से इस साल के पहले फोन्स को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। मोटोरोला ने ये फोन G सीरीज के तहत पेश किए हैं। ये फोन moto g 5G और moto g Power 5G (2025) हैं। दोनों फोन 50MP के शानदार कैमरा, 5000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। इसके साथ ही सीरीज के दोनों फोन की कीमत भी मिड-बजट में ही रखी गई है।

दोनों फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC के साथ आते हैं इसमें eSIM के साथ डुअल सिम सपोर्ट, डॉल्बी एटमॉस, स्टीरियो स्पीकर है। दोनों फोन वेगन लेदर फिनिश वाले बैक के साथ आए हैं। वहीं मोटो जी पावर में MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन, IP68 और IP69 अंडरवाटर प्रोटेक्शन, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 और 15W वायरलेस चार्जिंग भी है।

Moto G 2025, Moto G Power 2025 की यूएस कीमत और उपलब्धता

मोटो जी 2025 की कीमत $199.99 (लगभग 17,000 रुपये) से शुरू होती है और यह अमेरिका में 30 जनवरी से अमेजन, मोटोरोला वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा। कनाडा में यह 2 मई से उपलब्ध होगा।

वहीं मोटो जी पावर 2025 की कीमत $299.99 (लगभग 26,000 रुपये) से शुरू होती है और यह 6 फरवरी से अमेरिका में रिटेल के लिए उपलब्ध होगा। कनाडा में यह 2 मई से उपलब्ध होगा।

यह फोन अभी भारत में रिलीज़ नहीं किया गया है, यह कब भारत में आएगा या नहीं इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:₹5000 सस्ते हुए Moto के 32MP सेल्फी कैमरा वाले 2 वाटरप्रूफ फोन, 5 साल रहेगा नया

Moto G 2025, Moto G Power 2025 में नया क्या है?

दोनों फोन में 6.7 इंच (मोटो जी) और 6.8 इंच (मोटो जी पावर) पर थोड़ा बड़ा डिस्प्ले है। इस बार, मोटोरोला ने दोनों फोन पर समान मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC का उपयोग किया है। मोटो G पावर IP69 धूल और पानी प्रतिरोध से लैस है जबकि G को केवल IP52 जल प्रतिरोधी मिलता है। मोटो जी पावर को लगभग चार फीट से गिरने, -4°F से 140°F तक के तापमान में खराब नहीं होने के लिए MIL-STD-810H रेटिंग दी गई है। जहां दोनों में 30W वायर्ड चार्जिंग स्पीड मिलती है, वहीं पावर में 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी है।

Moto G 2025, Moto G Power 2025 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कैमरा: मोटो जी 2025 में पीछे की तरफ 50+2MP (मैक्रो) और 16MP का फ्रंट कैमरा है। मोटो जी पावर 2025 में 50+8MP (मैक्रो विकल्प के साथ अल्ट्रावाइड) रियर कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी कैमरा है।

डिस्प्ले: मोटो जी में 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 6.7 इंच एचडी+ एलसीडी स्क्रीन है। जी पावर में 120Hz रिफ्रेश रेट और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.8-इंच FHD+ LCD स्क्रीन है।

प्रोसेसर: इन दोनों में डाइमेंशन 6300 चिपसेट है।

बैटरी: 5,000mAh की बैटरी है। पावर मॉडल के साथ आपको 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

मेमोरी: मोटो जी में 4 जीबी रैम + 64 जीबी/128 जीबी (यूएफएस 2.2) स्टोरेज है, जबकि जी पावर में 8 जीबी रैम + 128 जीबी (यूएफएस 2.2) स्टोरेज है।

ये भी पढ़ें:धड़ाम हुई Redmi के 108MP कैमरे वाले 5G फोन की कीमत, यहां मिल रहा ₹2000 सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें