मोटोरोला की सबसे ज्यादा बिकने वाली एज 50 सीरीज पर इस समय शानदार डिस्काउंट मिल रहा है। इस सीरीज के 2 बेस्ट सेलिंग फोन पर 5000 रुपये तक की छूट मिल रही है। बता दें कि यह डिस्काउंट फ्लिपकार्ट की monumental सेल में दिया जा रहा है।
मोटोरोला के यह मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इन स्मार्टफोन की बनावट ठोस है यह फोन झटकों को झेल सकते हैं और यह अत्यधिक गर्मी का सामना भी कर सकते हैं। आइए आपको डिटेल में बताते हैं इन फोन्स पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में:
5 साल के OS अपडेट के साथ आने वाला मोटोरोला का यह 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट 4000 रुपये के बैंक डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन 20,999 रुपये में फ्लिपकार्ट सेल में लिस्टेड है। आप 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट लगाकर इसे 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 चिपसेट है। कैमरा की बात करें तो हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP Sony LYTIA 700C प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा-वाइड/मैक्रो कैमरा और पीछे 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।नए मोटोरोला फोन में 68W वायर्ड फास्ट और 15W वायरलेस चार्जिंग के साथ 4,310mAh की बैटरी है।
गोरिल्ला ग्लास 5 के साथ आने वाला मोटोरोला का यह फोन 23,999 रुपये में फ्लिपकार्ट में सेल में बेचा जा रहा है। Edge 50 का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत है। डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास 5 भी मिलेगा। फोन 8जीबी की LPDDR4x रैम से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में अड्रीनो 644 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 AE दिया गया है।फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे ऑफर कर रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस और एक 10 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।