Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Biggest deal on 108MP camera smartphone Redmi 13 5G get 2000 rupees discount on mi sale

धड़ाम हुई Redmi के 108MP कैमरे वाले 5G फोन की कीमत, यहां मिल रहा ₹2000 सस्ता

Redmi 13C 5G at Discount: अगर आप 108MP कैमरा फोन 12000 रुपए से कम के खरीदने का सोच रहे हैं तो Redmi 13C 5G आपकी पसंद बन सकता है। यह फोन शाओमी की साइट mi.com पर 2000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 05:31 PM
share Share
Follow Us on

Redmi 13C 5G at Discount: बजट सेगमेंट में Redmi के फोन को काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में अगर आप 108MP कैमरा फोन 12000 रुपए से कम के खरीदने का सोच रहे हैं तो Redmi 13C 5G आपकी पसंद बन सकता है। यह फोन शाओमी की साइट mi.com पर 2000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं Redmi 13C 5G के बारे में:

Redmi 13C 5G पर गजब की छूट

ई-कॉमर्स साइट mi.com पर Redmi 13C 5G फोन 11,999 रुपये में बेचा जा रहा है। हम यहां 6GB रैम वैरिएंट की बात कर रहे हैं जिससे 13,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन 2000 रुपए के डिस्काउंट के बाद बेचा जा रहा है। इसके साथ ही आप बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा कर आप इसे और सस्ते में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में 11000 रुपए तक धड़ाम हुई iQOO के स्मार्टफोन्स, देखें टॉप-6 डील

Redmi 13C 5G में मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

Redmi 13C 5G में 6.74-इंच HD+ डिस्प्ले मिलता है जो 90Hz रिफ्रेश रेट, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन, 600निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में MediaTek Dimensity 6100+ SoC के साथ Mali-G57 MC2 जीपीयू से लैस है।पावर बैकअप के लिए रेडमी 13सी 5जी फोन में 5030 एमएएच बैटरी दी गई है।

Redmi 13C 5G फोन 8GB तक LPDDR4 RAM और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। इसमें एक्सटेंडेबल रैम का भी सपोर्ट है। फोन की जान इसका कैमरा है फोटोग्राफी के लिए रेडमी 13सी 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और एक अन्य लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

ये भी पढ़ें:सेल में ₹15000 से कम में खरीदें Motorola के धांसू फोन, सबसे सस्ता 6999 रुपये का

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें