Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola g75 renders and key specifications leaked launch expected soon

अंडरवॉटर प्रोटेक्शन वाला Motorola का नया फोन, मिलेगा 50MP का कैमरा, लॉन्च जल्द

मोटोरोला G75 स्मार्टफोन जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले एक लीक में इस फोन के रेंडर और खास स्पेसिकिकेशन को शेयर किया गया है।कंपनी इस फोन में 50MP का मेन कैमरा देने वाली है। फोन में आपको अंडरवॉटर प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 02:20 PM
share Share

मोटोरोला (Motorola) अपनी G सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने वाला है। इस नए फोन का नाम Moto G75 है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच 91 मोबाइल्स ने अपनी एक रिपोर्ट में इस नए फोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लीक कर दिया है। कंपनी का यह फोन मिड-रेंज सेगमेंट में आ सकता है। इसकी कीमत मोटो G85 से कम हो सकती है। शेयर किए गए रेंडर्स के अनुसार फोन का डिजाइन हाल में लॉन्च हुए मोटोरोला डिवाइसेज जैसा ही है। इसके एज फ्लैट और बेजल्स पतले हैं। मोटोरोला G सीरीज के फोन में आपको IP68 रेटिंग के साथ अंडरवॉटर प्रोटेक्शन और मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी भी मिलेगी।

मेन कैमरा 50MP का और सुपर-ब्राइट डिस्प्ले
फोन में फ्रंट में आपको सेंटर पंच-होल डिस्प्ले मिलेगा। शेयर किए गए रेंडर के अनुसार फोन में कंपनी फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.8 इंच का सुपर-ब्राइट डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। इसमें आपको डॉल्बी ऐटमॉस सपोर्ट भी मिलेगा। कंपनी इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर देने वाली है। हालांकि, प्रोसेसर का नाम अभी सामने नहीं आया है। लीक की मानें, तो फोन में फोटोग्राफी के लिए कंपनी दो कैमरे देने वाली है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony LYT600 मेन सेंसर के साथ एक सेकेंडरी कैमरा शामिल है।

Photo: 91 Mobiles

फोन का यह कैमरा OIS फीचर वाला होगा। फोन की बॉडी पॉलिकार्बोनेट मटीरियल की हो सकती है। कंपनी का यह फोन ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है और इसका रियर पैनल लेदर फिनिशन वाला हो सकता है। वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन की बात करें, तो यह फोन के राइट एज पर रहेगा। वहीं, फोन का सिम ट्रे लेफ्ट साइड में है।

ये भी पढ़े:जियो का शानदार प्लान, एयरटेल से करीब आधी कीमत में नेटफ्लिक्स फ्री, 5G डेटा भी

मोटो एज 50 नियो हुआ लॉन्च
मोटो ने हाल में अपने नए स्मार्टफोन Edge 50 Neo को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 23,999 रुपये है। फोन में कंपनी 6.4 इंच का 1.5K pOLED LTPO डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए मोटो के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। इसका सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 4310mAh की है, जो 68 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

(Main Image: Android Authority)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें