Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़moto g04s launched in india at price rs 6999 offer water repellent design and more

₹6999 में वॉटर रेजिस्टेंट फोन लाया Moto, इसमें Dolby Atmos साउंड और 50MP कैमरा भी

Motorola फैन्स के लिए खुशखबरी है। ब्रांड ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Moto G04s को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 7,000 रुपये से भी कम है और कंपनी ने इस सिंगल कॉन्फिरगेशन में लॉन्च किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 May 2024 01:08 PM
share Share
Follow Us on

Motorola फैन्स के लिए खुशखबरी है। ब्रांड ने अपने नए स्मार्टफोन के तौर पर Moto G04s को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत 7,000 रुपये से भी कम है और कंपनी ने इस सिंगल कॉन्फिरगेशन में लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि यह वॉटर रेपेलेंट डिजाइन के साथ आता है। बता दें कि नए Moto G04s, बाजार में पहले से मौजूद Moto G04 का अपग्रेड वर्जन है। नया मॉडल अपने प्राइस पॉइंट का पहला फोन है, जो 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में 90Hz डिस्प्ले और UniSoC T606 प्रोसेसर भी है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ...

Moto G04s की कीमत और उपलब्धता

कंपनी ने इसे 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत केवल 6,999 रुपये है। फोन की बिक्री 5 जून से एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

moto g04s launched in india at price rs 6999

Moto G04s के बेसिक स्पेसिफिकेशन

Moto G04s में वाटर-रेपेलेंट डिजाइन है और कंपनी ने इसे चार वाइब्रेंट कलर - सनराइज ऑरेंज, सी ग्रीन, सैटिन ब्लू और कॉनकॉर्ड ब्लैक में उतारा है। स्मार्टफोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और Dolby Atmos ऑडियो दिया गया है। स्मार्टफोन में सेफ्टी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इसमें एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसक स्पेसिफिकेशन के बारे में…

ये भी पढ़ें:₹8999 में 50MP कैमरे वाला 5G फोन, 4GB रैम के साथ तगड़ा प्रोसेसर और बैटरी भी
moto g04s launched in india at price rs 6999

फोन में कुल 16GB रैम का सपोर्ट

फोन में 6.56 इंच का डिस्प्ले है, जो एचडी प्लस (1612×720 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 269ppi पिक्सेल डेंसिटी, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन UniSoC T606 प्रोसेसर से लैस है, जिसे माली G57 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में 8GB स्टैंडर्ड रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी है। फोन में 64GB स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन MyUX पर काम करता है, जो एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। कंपनी का कहना है कि फोन पर 2 साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट प्रदान किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:पूरे ₹35000 कम में 1 लाख का Apple MacBook, यहां मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट

कैमरा और बैटरी भी दमदार

फोन में 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा है, जो पोट्रेट मोड और ऑटो नाइट विजन मोड के साथ आता है। सेल्फी के लिए, फोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। कंपनी का दावा है कि फोन में 20 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलता है। फोन के बॉक्स में 20W चार्जर मिलेगा। सेफ्टी के लिए, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक भी है। इसमें सिंगल स्पीकर है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी है। कंपनी का दावा है कि इसमें वॉटर रेपेलेंट डिजाइन मिलता है। फोन का वजन केवल 178.8 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए, इसमें डुअल-सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएसल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें