Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get one lakh rupee apple macbook air m1 at rs 35000 off check offer detail

पूरे ₹35000 कम में 1 लाख का Apple MacBook, अमेजन-फ्लिपकार्ट नहीं, यहां मिल रहा डिस्काउंट

Apple का एक पॉपुलर MacBook मॉडल फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर के बाद करीब 35,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। अगर आप भी हजारों रुपये की बचत करना चाहते हैं तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 30 May 2024 12:33 PM
share Share
Follow Us on

Apple MacBook खरीदने का प्लान है लेकिन महंगा होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। विजय सेल्स पर Apple का एक पॉपुलर MacBook मॉडल फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर के बाद करीब 35,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। अगर आप भी हजारों रुपये की बचत करना चाहते हैं तो यह खरीदारी करने का सही समय हो सकता है। इससे पहले की स्टॉक खत्म हो जाए, तुरंत इस डील का लाभ उठा लेना चाहिए। चलिए डिटेल में बताते हैं इस डील के बारे में सबकुछ...

MacBook पर फ्लैट 27,400 रुपये का डिस्काउंट

दरअसल, विजय सेल्स पर 99,900 रुपये कीमत का Apple MacBook Air M1 Laptop इस समय मात्र 72,500 रुपये में मिल रहा है यानी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 27,400 रुपये कम में। आप इसे 3,515 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं। बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। चलिए डिटेल में बताते हैं बैंक ऑफर के बारे में…

one lakh rupee Apple MacBook Air M1 at rs 35000 off

- ICICI Bank: आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट/डेबिट कार्ड नो-कॉस्ट ईएमआई पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट

- SBI Card: एसबीआई कार्ड क्रेडिट कार्ड फुल स्वाइप और नो-कॉस्ट ईएमआई पर 5,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट

- HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 7.5% इंस्टैंट डिस्काउंट, अधिकतम 4500 रुपये की छूट

- OneCard: वन कार्ड क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 7500 रुपये तक 5% इंस्टैंट डिस्काउंट (नियम और शर्तें लागू)

- YES Bank: यस बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई पर 2500 रुपये तक 5% इंस्टैंट डिस्काउंट (नियम और शर्तें लागू)

- Federal Bank: फेडरल बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई पर 2000 रुपये तक 10% इंस्टैंट डिस्काउंट (नियम और शर्तें लागू)

मान लीजिए अगर आप OneCard पर मिल रहे ऑफर का पूरा लाभ लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो मैकबुक की प्रभावी कीमत मात्र 65,000 रुपये रह जाएगी यानी आप इसे लॉन्च प्राइस से पूरे 34,900 रुपये कम में अपना बना सकते हैं। है ना कमाल की डील?

ये भी पढ़ें:बच्चों के लिए स्पेशल स्मार्टवॉच लाया गूगल, इसमें लोकेशन ट्रैकिंग, कॉलिंग, गेम्स

MacBook Air M1 की खासियत

इसमें 13.3 इंच का डिस्प्ले है, जिसमें 2560x1600 पिक्सेल रिजॉल्यूशन और 400 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। ऑफर में जो मॉडल मिल रहा है उसमें 8GB रैम और 256GB एसएसडी स्टोरेज है। लॉन्च के समय, ऐप्पल ने दावा किया था कि इसके M1 चिप पिछले जनरेशन के मैकबुक की तुलना में दो गुना ज्यादा बैटरी लाइफ, 3.5 गुना तेज सीपीयू परफॉर्मेंस और 6 गुना तेज जीपीयू परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसमें 49.9 WHr की बैटरी लगी है।

कंपनी का दावा है कि इसमें 18 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। लैपटॉप हल्का भी है और इसका वजन केवल 1.29 किलोग्राम है। इस मैकबुक के अन्य खास फीचर्स में स्टीरियो स्पीकर, बैकलिट कीबोर्ड, फोर्स टच कीपैड, फिंगरप्रिंट सेंसर, 720p एचडी वेबकैम, दो यूएसबी-सी पोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और वाई-फाई 802.11 AX सपोर्ट शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें