Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco m6 pro 5g at rs 8999 cheapest 5G poco phone in india

₹8999 में 50MP कैमरे वाला 5G फोन, 4GB रैम के साथ तगड़ा प्रोसेसर और बैटरी भी

अमेजन पर इस समय POCO M6 Pro 5G फोन का 4GB+128GB वेरिएंट मात्र 9,499 रुपये में मिल रहा है। फोन पर 500 रुपये का कूपन ऑफर मिल रहा है, जिसे क्लेम करने के बाद इसकी कीमत 8,999 रुपये रह जाएगी।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 May 2024 04:07 PM
share Share
Follow Us on

5G स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है लेकिन बजट 10 हजार से भी कम है, तो POCO M6 Pro 5G एक ऑप्शन हो सकता है। फोन कूपन ऑफर के साथ इस समय अमेजन पर 9000 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहा है। जी हां, इसके लिए आपको न बैंक ऑफर का लाभ लेने की जरूरत है और न ही कोई फोन एक्सचेंज कराने के लिए। केवल कूपन क्लेम करके इसकी कीमत को 9,000 रुपये से कम किया जा सकता है। चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ..

मात्र 8,999 रुपये में मिल रहा POCO M6 Pro 5G

बता दें कि लॉन्च के समय इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये, 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये थी। बाद में कंपनी ने इसका 8GB+256GB वेरिएंट भी लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 14,999 रुपये थी।

POCO M6 Pro 5G is the cheapest 5G poco phone in india

आपको बता दें कि अमेजन पर इस समय फोन का 4GB+128GB वेरिएंट मात्र 9,499 रुपये में मिल रहा है। फोन पर 500 रुपये का कूपन ऑफर मिल रहा है, जिसे क्लेम करने के बाद इसकी कीमत 8,999 रुपये रह जाएगी। यानी लॉन्च प्राइस से फ्लैट 3000 रुपये कम में आप इस फोन को खरीद पाएंगे। फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसका लाभ लेकर आप इसकी कीमत को कम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹6999 होगी Moto G04s की कीमत, जून में शुरू होगी SALE; लॉन्च से पहले खुलासा

चलिए डिटेल में बताते हैं POCO M6 Pro 5G में आपको क्या-क्या खास मिलता है:

फोन में 6.79 इंच का डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज चत सैंपलिंग रेट और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल AI सेंसर और 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का लेंस मिलता है।

सेल्फी कैमरा डिस्प्ले के टॉप पर बीचोंबीच पंच-होल कटआउट में लगा हुआ है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट के लिए IP53 रेटिंग के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए, इसमें साइड माउंडेट फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें