Microsoft में लाखों की कमाई, फिर भी ऑटो चलाता है ये इंजीनियर? पूरी सच्चाई
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक यूजर ने दावा किया कि माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर अकेलेपन से निजात पाने के लिए वीकेंड पर ऑटो चलाता है। उसने यह दावा मजाक में तंज कसते हुए किया था लेकिन सोशल मीडिया इसे सच मान बैठा।
कई साल तक पढ़ाई और उसके बाद अच्छी नौकरी की चाहत, सारा खेल इसी का चल रहा है। अब आपको लगेगा कि एक बार लाखों सैलरी वाली अच्छी नौकरी लग जाए तो लाइफ सेट है। अब ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट में फुल टाइम जॉब करने वाला एक इंजीनियर छुट्टी के दिन ऑटो चलाए तो किसी का भी हैरान होना लाजिमी है। दावा हुआ है कि बेंगलुरू की सड़कों पर इन दिनों एक माइक्रोसॉफ्ट इंजीनियर का ऑटो दौड़ रहा है लेकिन इसकी सच्चाई कुछ और है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर वेंकटेश गुप्ता नाम के एक यूजर ने कमाल का दावा किया है। वेंकटेश ने एक फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि वह 35 साल के एक स्टाफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर से मिले, जो वीकेंड में अकेलेपन से निजात पाने के लिए ऑटो चलाता है। फोटो में एक शख्स माइक्रोसॉफ्ट की हुडी पहने दिख रहा है। इस पोस्ट को 6 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और 750 से ज्यादा बार शेयर किया गया है। हालांकि, यह पोस्ट सच्ची नहीं है।
क्या है इस पूरे मामले की सच्चाई?
वेंकटेश ने अपने ऑटो-ड्राइवर को माइक्रोसॉफ्ट की हुडी पहने देखकर मजाक में यह पोस्ट किया और एक तरह से तेजी से बढ़ते अकेलेपन पर तंज किया है। ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स भी इस मजाक को समझ नहीं पाए और इसे सच मान बैठे। शांतनु गोयल नाम के एक यूजर ने हाइलाइट किया कि माइक्रोसॉफ्ट में स्टाफ सॉफ्टवेयर नाम की कोई पोजीशन ही नहीं है। वेंकटेश ने भी साफ किया कि ऐसी कोई पोजीशन नहीं है और उनका दावा मजाक और तंज भर है।
वाकई तेजी से बढ़ रहा है अकेलापन
वेंकटेश की पोस्ट पर कई तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। ऐसा देखने को मिल रहा है कि टेक्नोलॉजी के विस्तार के साथ ही लोगों में अकेलापन बढ़ा है। ज्यादातर लोग अब स्क्रीन्स के सामने सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं और एकदूसरे से मेलजोल कम हो रहा है। खासकर ऐसे लोग, जो किसी नए शहर में रहते हैं, उनके लिए नए लोगों से मिलना किसी जरूरत जैसा हो गया है। खासकर अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए यह बेहद जरूरी है।
यही कारण है कि ढेरों यूजर्स ने इस मजाक और दावे को सच मान लिया और इसकी सराहना तक करने लगे हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि ऐसा करना मानसिक स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है और अच्छा है। कुछ यूजर्स ने X पर लिखा कि अगर इस दावे में सच्चाई है, तो यह अच्छी बात है और मैं भी विदेश में कई ऐसे लोगों से मिला हूं जो अच्छा बिजनेस तो करते ही हैं, साथ ही टैक्सी भी चलाते हैं। हालांकि, कई लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने इस दावे की सच्चाई पर तुरंत सवाल उठाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।