Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Microsoft Copilot AI will run locally on PCs and not on cloud says Intel

डिवाइस पर ही मिलेगा AI का मजा, एकदम Free में यूज करें माइक्रोसॉफ्ट का यह धांसू टूल

सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के पावरफुल जेनरेटिव AI टूल Copilot की प्रोसेसिंग जल्द PCs पर लोकली होगी। इसका मतलब यह है कि टूल इंटरनेट पर डाटा नहीं शेयर करेगा और क्लाउड पर प्रोसेसिंग नहीं होगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Fri, 29 March 2024 02:33 PM
share Share
Follow Us on

माइक्रोसॉफ्ट की ओर से ऑफर किया जा रहा Copilot जेनरेटिव AI टूल खूब सुर्खियां बटोर रहा है और अब कंपनी ने एक खुशखबरी दी है। अब Copilot टूल ऑनलाइन प्रोसेसंग के बजाय PCs पर लोकल प्रोसेसिंग करेगा। इस टूल की मदद से यूजर्स ईमेल लिखने से लेकर कोई जरूरी जानकारी सर्च करने या फिर AI इमेज बनाने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं।

ज्यादातर AI टूल्स की तरह ही माइक्रोसॉफ्ट Copilot भी क्लाउड आधारित सेवा है और किसी भी पूछे गए सवाल का जवाब देने के लिए क्लाउड पर प्रोसेसिंग करता है। कंप्यूटर प्रोसेसर बनाने वाले Intel ने हाल ही में Tom's Hardware को बताया है कि Copilot AI जल्द ही PCs पर लोकल प्रोसेसिंग करेगा और उन्हें क्लाउड कनेक्टिविटी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर करें आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से चैटिंग, Meta AI से पूछ सकेंगे सवाल

बेहतर की जाएगी प्रोसेसिंग क्षमता

चिपसेट मेकर ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट Copilot AI को लोकल प्रोसेसिंग के लिए पावरफुल चिपसेट्स की जरूरत पड़ेगी। Intel ने बताया कि नेक्स्ट-जेनरेशन PCs में तेज न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट्स (NPS) वाले चिप दिए जाएंगे। इन न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट्स के साथ 40 TOPs (ट्रिलियन ऑपरेशंस पर सेकेंड) किए जा सकते हैं और यह कहीं ज्यादा पावरफुल होता है।

ऐपल से भी ज्यादा पावरफुल चिपसेट

दावा है कि नेक्स्ट जेनरेशन AI PCs में मिलने वाला यह प्रोससर मार्केट में मौजूद किस भी दूसरे चिपसेट के मुकाबले ज्यादा तेज है। उदाहरण के लिए, ऐपल के सबसे पावरफुल M3 चिपसेट में सबसे तेज NPU स्पीड मिलती है लेकिन ये 18 TOPs ऑफर करते हैं। Qualcomm की ओर से ऐसा प्रोससर ऑफर किया जा सकता है, जो Copilot AI के लोकल प्रोसेसिंग का फायदा दे।

ये भी पढ़ें:WhatsApp पर करें आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस से चैटिंग, Meta AI से पूछ सकेंगे सवाल
ये भी पढ़ें:सबसे पावरफुल AI का मजा एकदम FREE में, डाउनलोड करें Microsoft का यह ऐप

संकेत मिले हैं कि सबसे दमदार Snapdragon X Elite chip अन्य सभी विकल्पों को पीछे छोड़ देगा और यह 45 TOPs तक ऑफर कर सकता है। आप माइक्रोसॉफ्ट का AI टूल फ्री में https://copilot.microsoft.com/ पर जाकर या फिर Copilot ऐप डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें