Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़man ordered iPhone 15 Pro Max for just 1352 rupees from flipkart and here is what happened next

केवल 1352 रुपये में ऑर्डर किया iPhone 15 Pro Max, 'जैकपॉट' लगने के बाद हुआ खेल

Flipkart पर खरीददारी का एक फनी मामला सामने आया है, जिसमें ग्राहक ने केवल 1352 रुपये में iPhone 15 Pro Max ऑर्डर कर दिया। हालांकि, बाद में शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आइए जानें कि पूरा मामला क्या है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 07:31 AM
share Share

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने बीते दिनों iPhone 16 सीरीज लॉन्च की है और इसके बाद iPhone 15 Pro Max को प्राइस कट मिला है। भले ही प्रीमियम आईफोन की कीमत कम हो गई हो लेकिन इसे 1500 रुपये से कम में खरीदने के बारे में आप सपने में भी नहीं सोच सकते। हालांकि, एक ग्राहक की किस्मत तब खुली जब उसे 99 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद Flipkart पर iPhone 15 Pro Max केवल 1,352 रुपये में ऑर्डर कर दिया। हालांकि, बात यहीं खत्म नहीं हुई और उसे फोन की डिलिवरी नहीं मिली।

Flipkart पर इस महीने के आखिर में 27 सितंबर से Big Billion Days Sale शुरू होने जा रही है और इस दौरान ऐपल आईफोन मॉडल्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिलने वाला है। हालांकि, इससे पहले ही हिमांशु नाम के एक ग्राहक को iPhone 15 Pro Max पर चौंकाने वाली डील दिखी और उन्होंने फटाफट डिवाइस ऑर्डर कर दिया। उन्होंने केवल 1,352 रुपये में यह डिवाइस ऑर्डर कर दिया और उन्हें लगा होगा कि मानो उनका 'जैकपॉट' लग गया। हालांकि, बाकी का खेल इसके बाद हुआ।

ये भी पढ़े:Amazon Deal का खुलासा! केवल ₹39,999 में मिलेगा iPhone, मिलेंगे ये ऑफर्स

X (Twitter) पर शेयर किया अपना अनुभव

हिमांशु ने अपना ऑर्डर प्लेस तो कर दिया लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की ओर से कुछ वक्त बाद उनका ऑर्डर कैंसल कर दिया गया। इसपर नाराजगी जताते हुए और सवाल करते हुए हिमांशु ने माइक्रोब्लॉगिंग ऐप X (पहले Twitter) पर अपना अनुभव शेयर किया। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने फ्लिपकार्ट से पूछा कि ऑर्डर कैंसल करने का क्या लॉजिक है और उन्हें इसकी शिकायत करनी चाहिए या नहीं। फ्लिपकार्ट ने प्राइस एरर बताते हुए उनका ऑर्डर सेलर की ओर से कैंसल कर दिया।

ग्राहक ने सवाल किया कि उसे फायरड्रॉप डील में 99 प्रतिशत डिस्काउंट पर iPhone 15 Pro Max का 256GB वेरियंट मिला तो शिपिंग प्रोसेस के बाद इसे कैंसल क्यों किया गया। ग्राहक ने इसपर नाराजगी जताई और इसे गलत माना। वहीं, फ्लिपकार्ट ने कहा कि इतनी कम कीमत गलती से लिस्ट हो गई और प्राइसिंग एरर के चलते ग्राहक ओरिजनल कीमत के करीब 1 प्रतिशत में ही प्रीमियम फोन ऑर्डर कर सका। फ्लिपकार्ट ने हिमांशु के पोस्ट के जवाब में उनके माफी भी मांगी और उन्हें हुई असुविधा के लिए खेद जताया।

ये भी पढ़े:Flipkart Sale की डील का खुलासा; ₹40 हजार से कम में मिलेगा ₹75,999 वाला फोन

Big Billion Days Sale में मिलेगी छूट

कई बार फ्लिपकार्ट और दूसरे शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर गलती से कुछ प्रोडक्ट्स बेहद कम कीमत पर लिस्ट हो जाते हैं। हालांकि, हर बार उसी कीमत पर उनकी डिलिवरी कर दी जाए ऐसा संभव नहीं है। अगर आप बड़े डिस्काउंट पर iPhone खरीदने का मन बना रहे हैं तो Big Billion Days Sale में बंपर डिस्काउंट मिल सकता है। Apple iPhone मॉडल्स पर मिलने वाले डिस्काउंट का खुलासा अगले सप्ताह होने वाला है। संकेत मिले हैं कि ग्राहक iPhone 15 को इस सेल में 50 हजार रुपये से भी कम में खरीद पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें