Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Hackers can target your LG Smart TV due to some flaws and you need to make some changes immediately say researchers

कहीं आपके घर में LG का टीवी तो नहीं? फौरन ये बदलाव करें वरना भारी पड़ेगा

अगर आपके पास LG स्मार्ट टीवी है तो उसे फौरन लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर अपडेट करने में समझदारी है। रिसर्चर्स ने बताया है कि ऐसा ना करने की स्थिति में अटैकर्स को आपके टीवी पर पूरा कंट्रोल और उसका ऐक्सेस मिल सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Thu, 11 April 2024 03:59 PM
share Share

लोकप्रिय होम अप्लायंसेज ब्रैंड LG के पास स्मार्ट टीवी मॉडल्स का बड़ा पोर्टफोलियो है और अब रिसर्चर्स ने यूजर्स को चेतावनी दी है। रिसर्चर्स को LG के 90 हजार से ज्यादा स्मार्ट टीवी मॉडल्स में ऐसी खामियां होने की बात का पता चला है, जिनके जरिए हैकर्स को पूरा कंट्रोल मिल सकता है। इन सिक्योरिटी वल्नरेबिलिटीज के चलते इंटरनेट से कनेक्ट होने वाले टीवी हैकर्स की पहुंच से दूर नहीं हैं।

साइबर सुरक्षा कंपनी Bitdefender ने इस सप्ताह अपनी रिपोर्ट में LG Smart TVs में मौजूद खामियों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इन खामियों का असर WebOS versions 4 से लेकर 7 तक पर पड़ रहा है। LG अपने स्मार्ट टीवी लाइनअप में यही सॉफ्टवेयर वर्जन इस्तेमाल करता है। 90 हजार से ज्यादा स्मार्ट टीवी इन खामियों के चलते प्रभावित हुए हैं और यूजर्स के लिए यह बड़ा रिस्क है।

ये भी पढ़ें:सस्ते हो गए बड़े 55 इंच Smart TV, सबकी कीमत ₹30 हजार से कम; टॉप-5 डील्स

ऐसे नुकसान पहुंचा सकते हैं अटैकर्स

मौजूदा बग्स का फायदा उठाते हुए हैकर्स को ऑथेंटिकेशन बायपास करने का विकल्प मिल जाता है और इसके बाद वे आसानी से टीवी के लिए नया यूजर अकाउंट बना सकते हैं। यही नहीं, उन्हें रूट ऐक्सेस और टीवी पर फुल कंट्रोल मिल सकता है और इतना करने के बाद वे डिवाइस के कैमरा या माइक्रोफोन के जरिए जासूसी कर सकते हैं।

ऐक्सेस मिलने के बाद अटैकर्स टीवी में मालवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं और कई तरह से यूजर्स का डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकेअलावा टीवी की प्रोसेसिंग क्षमता का इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग के लिए भी किया जा सकता है। खतरे की बात यह है कि अटैक के बाद टीवी में मौजूद अकाउंट्स और बाकी कनेक्टेड डिवाइसेज को भी हैकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:43 इंच का बड़ा Smart TV ₹15000 से कम में, चूक मत जाना धांसू टीवी खरीदने का मौका

फौरन अपडेट करें टीवी का सॉफ्टवेयर

मौजूदा खामियों का पता चलते ही कंपनी ने 22 मार्च को जारी किए अपडेट में इसे फिक्स कर दिया है। ज्यादातर स्मार्ट टीवी मॉडल्स में अपडेट अपने आप इंस्टॉल हो जाते हैं लेकिन आप चाहें तो सेटिंग्स के सपोर्ट सेक्शन में जाने के बाद मैन्युअल अपडेट भी डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे, आपके टीवी का लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन पर काम करना जरूरी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें