Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़LG launches new monitor range with starting price of just 6299 rupees with special offers on amazon

LG का बड़ा डिस्प्ले केवल ₹6299 में, कंपनी ने भारतीय ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा

टेक ब्रैंड LG की ओर से भारतीय मार्केट में तीन नए मॉनीटर लॉन्च किए गए हैं। इनमें 100Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है और इनकी शुरुआती कीमत 6,299 रुपये रखी गई है। ये अमेजन से डिस्काउंट पर खरीदे जा सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Mon, 8 April 2024 09:02 PM
share Share

लोकप्रिय टेक ब्रैंड LG की ओर से भारत में इसकी नई फुल HD मॉनीटर रेंज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने ये मॉनीटर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर पेश की है और खास डिस्काउंट्स का फायदा भी दे रही है। नए लाइनअप में तीन मॉडल्स- LG 22MR410, 24MR400 और 27MR400 शामिल किए गए हैं।

फीचर्स और डिजाइन की बात करें तो LG 22MR410 में 21.5 इंच का फुल HD VA डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है। यह डिस्प्ले बढ़िया गेमिंग अनुभव के लिए 100Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। इस डिस्प्ले में ऑन-स्क्रीन कंट्रोल्स के अलावा रीडर मोड और फ्लिकर सेफ टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें:खुल गया अमेजन का 'बाजार', 600 रुपये से कम में हर सामान; ऐसे करें शॉपिंग

ढेरों डिस्प्ले फीचर्स का सपोर्ट

LG 24MR400 मॉनीटर में 23.8 इंच का IPS फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। यह स्क्रीन 1920x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के अलावा 100Hz रिफ्रेश रेट का फायदा देता है। इसमें भी डायनमिक ऐक्शन Sync और ब्लैक स्टेबलाइजर के साथ रीडर मोड और फ्लिकर सेफ जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। इसमें ऑनस्क्रीन कंट्रोल और ऑडियो इनपुट स्विच मिलते हैं।

27 इंच का सबसे बड़ा मॉनीटर

तीसरे LG 27MR400 मॉडल में 27 इंच का IPS फुल HD डिस्प्ले 1920x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 100Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसमें भी पिछले मॉडल की तरह ही डायनमिक ऐक्शन Sync, ब्लैक स्टेबलाइजर, रीडर मोड और फ्लिकर सेफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इन सभी में AMD FreeSyncTM टेक्नोलॉजी के साथ 2-साइडेड वर्चुअली बॉर्डरलेस डिजाइन मिलता है।

ये भी पढ़ें:108MP कैमरा वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट, टॉप-3 डील्स की लिस्ट

इतनी है नए मॉडल्स की कीमत

कीमत की बात करें तो LG 22MR410 की कीमत 6,299 रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा 24MR400 और 27MR400 मॉडल्स की कीमत क्रम से 7,999 रुपये और 10,999 रुपये रखी गई है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ इनपर डिस्काउंट का फायदा भी दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें