Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़LG Smart TV under 12000 rupees in Amazon Sale with bank offers for a limited time

₹12 हजार से कम में LG Smart TV खरीदने का मौका, सेल में सबसे बड़ा डिस्काउंट

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर चल रही फेस्टिव सेल में LG Smart TV पर बड़ी छूट मिल रही है। ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ मिल रही छूट के चलते 12 हजार रुपये से कम में LG Smart TV घर ला सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 08:05 AM
share Share
Follow Us on

नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं और ब्रैंड से समझौता नहीं करना तो आपको बजट प्राइस पर LG का बड़ा Smart TV मिल रहा है। खास डिस्काउंट का फायदा ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर चल रही फेस्टिव सेल में मिल रहा है। LG बेहतरीन डिस्प्ले बनाने वाली कंपनियों में से एक है और इसके होम अप्लायंसेज भी खूब पसंद किए जाते हैं। आइए आपको इस Smart TV डील के बारे में बताते हैं।

LG Smart TV की खास बात यह है कि Alexa वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट होने के चलते इसे बोलकर कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा बिल्ट-इन WiFi, फुल वेब ब्राउजर, 60Hz रिफ्रेश रेट और क्वॉड कोर प्रोसेसर जैसे फीचर्स इसे बेहतरीन वैल्यू डिवाइस बना देते हैं। यूजर्स को Dolby Audio सपोर्ट के साथ सराउंड साउंड एक्सपीरियंस मिलता है और म्यूजिक सुनने या कंटेंट देखने का अनुभव कहीं बेहतर हो जाता है।

ये भी पढ़ें:20 हजार रुपये में Xiaomi का 43 इंच वाला Smart TV, गजब है यह Amazon डील

इन ऑफर्स के चलते कम हो गई कीमत

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने LG Smart TV (32LM563BPTC) को सेल के दौरान 12,990 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया है। IndusInd Credit Card, HSBC Credit Card और BOBCARD जैसे चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 1500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इन बैंक ऑफर्स के चलते टीवी की कीमत 11,490 रुपये तक कम हो सकती है।

पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने पर भी 2,050 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसकी वैल्यू पुराने डिवाइस के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। साथ ही फ्री इंस्टॉलेशन भी इस टीवी के साथ ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Samsung Smart TV पर सबसे बड़ी छूट, ₹25 हजार से भी कम में 43 इंच 4K मॉडल

ऐसे हैं LG Smart TV के स्पेसिफिकेशंस

LG स्मार्ट टीवी में 32 इंच का HD Ready (1366x768 पिक्सल) रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसके अलावा दो डाउन फायरिंग स्पीकर्स के साथ 10W आउटपुट Dolby Audio सपोर्ट के साथ मिलता है। इसमें WebOS Smart TV सॉफ्टवेयर मिलता है और स्क्रीन मिररिंग से लेकर Office 365 जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो HDMI पोर्ट्स और USB पोर्ट्स सभी इसका हिस्सा हैं। साथ ही Magic Remote भी मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें