Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Lexar announced the launch of India s first ultra thin SL500 Portable SSD

छोटू डिवाइस में पूरे फोन और कंप्यूटर का डाटा, Lexar लाया सबसे पतला पोर्टेबल SSD

मेमोरी सॉल्यूशन ब्रैंड Lexar की ओर से नया एक्टर्नल सॉलिड स्टेट स्टोरेज ड्राइव Lexar SL500 लॉन्च किया गया है। इसे भारत के सबसे पतले SSD के तौर पर पेश किया गया है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 23 Jan 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
छोटू डिवाइस में पूरे फोन और कंप्यूटर का डाटा, Lexar लाया सबसे पतला पोर्टेबल SSD

ग्लोबल मेमोरी सॉल्यूशन ब्रैंड लेक्सर ने भारत में अपना पहला अल्ट्रा-थिन Lexar SL500 पोर्टेबल SSD लॉन्च कर दिया है। अपने स्लीक, अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन के चलते SL500 दुनिया के सबसे पतले एक्सटर्नल SSDs में से एक है। यह गजब के कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में बेहतरीन ट्रांसफर स्पीड और ढेर सारा स्टोरेज ऑफर करता है।

नए SSD को खासकर फिल्म मेकर्स, फोटोग्राफर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। Lexar SL500 उन लोगों के लिए एकदम सही स्टोरेज सॉल्यूशन है जो चलते-फिरते भी आसान तरीके से अपने डाटा का बैकअप लेना या उसे ट्रांसफर करना चाहते हैं।

SL500 के मेन फीचर्स

अल्ट्रा-थिन और पोर्टेबल डिजाइन: SL500 अपनी पतली बनावट के कारण आसानी से जेब या बैग में आ जाता है, जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान है। यह उन लोगों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो अक्सर सफर करते हैं या जिन्हें चलते-फिरते डाटा एक्सेस करने की जरूरत होती है।

ये भी पढ़ें:बिना कुछ भी डिलीट किए खाली करें अपने फोन का स्टोरेज, आजमाएं कमाल ट्रिक

फास्ट ट्रांसफर स्पीड: लेक्सर का दावा है कि SL500 तेज ट्रांसफर स्पीड ऑफर करता है, जिससे बड़ी फाइल्स को जल्दी से ट्रांसफर करना संभव होगा। यह फिल्म मेकर्स और फोटोग्राफर्स के लिए अच्छा है, जो अक्सर बड़ी वीडियो फाइल्स और हाई-रिजॉल्यूशन इमेजेस स्टोर करते हैं।

ढेर सारा स्टोरेज स्पेस: SL500 को 1TB से 4TB तक की क्षमता में पेश किया गया है, जो यूजर्स को उनकी जरूरत के हिसाब से स्टोरेज ऑप्शंस ऑफर करता है।

बेहतर कंपैटिबिलिटी: SL500 ढेर सारे डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल है, जिनमें लैपटॉप, डेस्कटॉप कंप्यूटर, गेम कंसोल और कैमरे सब शामिल हैं।

SL500 Portable SSD

किसके लिए है SL500?

SL500 के साथ यूजर्स बड़ी वीडियो फाइल्स और हाई-रिजॉल्यूशन इमेजेस को स्टोर और ट्रांसफर कर सकते हैं, ऐसे में वीडियो मेकर्स या फोटोग्राफर्स के लिए यह काम का गैजेट है। इसके अलावा कंटेंट क्रिएटर्स के लिए वीडियो, ऑडियो और ग्राफिक्स सहित बड़ी मीडिया फाइल्स को मैनेज करने के लिए यह बढ़िया है।

गेमर्स किसी गेम को स्टोर करने और तेजी से लोड करने के लिए यह SSD यूज कर सकते हैं। साथ ही इसका इस्तेमाल बैकअप लेने के लिए भी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:अपडेट के बाद खराब हो रही iPhones की परफॉर्मेंस, ऐपल को सरकार का नोटिस

कीमत और उपलब्धता

लेक्सर SL500 1TB वेरिएंट के लिए 13,000 रुपये और 2TB वेरिएंट के लिए 25,000 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह अलग-अलग ऑनलाइन और ऑफलाइन रीटेल स्टोर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें