Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to free up smartphone storage without deleting anything

बिना कुछ भी डिलीट किए खाली करें अपने फोन का स्टोरेज, आजमाएं कमाल ट्रिक

फोन का स्टोरेज खाली करने का सबसे आसान तरीका यूजर्स को फाइल्स और फोटोज-वीडियोज डिलीट करना लगता है। क्या आपको पता है कि कुछ डिलीट किए बिना भी आपके फोन का स्टोरेज स्पेस फ्री हो सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 16 Jan 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on

कई बार ऐसा होता है कि आपके फोन का स्टोरेज फुल हो जाता है और आप उसमें सेव फाइल्स या ऐप्स डिलीट नहीं करना चाहते। क्या आपको पता है कि कुछ जुगाड़ आजमाते हुए आप बिना फोन से फाइल्स पूरी तरह डिलीट किए या फिर ऐप्स अनइंस्टॉल करते हुए स्टोरेज खाली कर सकते हैं। हम ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं, जिनके साथ आपके फोन का स्टोरेज आसानी से खाली हो जाएगा और कुछ डिलीट भी नहीं करना होगा।

ऐप्स को ऑफलोड कर सकते हैं आप

कई यूजर्स नहीं जानते कि वे उन ऐप्स को डिवाइस से ऑफलोड कर सकते हैं, जिन्हें ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे। ऐसी स्थिति में ऐप्स स्टोरेज स्पेस इस्तेमाल नहीं करते लेकिन उन्हें डिलीट भी नहीं करना पड़ता। आईफोन यूजर्स को सेटिंग्स में इसका आसान विकल्प मिल जाता है, तो वहीं कुछ एंड्रॉयड फोन्स में थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद लेनी पड़ सकती है।

ये भी पढ़ें:Google पर 'महाकुंभ' सर्च करते ही बरस रहे हैं फूल, आप भी ट्राई करें मजेदार ट्रिक

ऐसे क्लियर कर सकते हैं कैश फाइल्स

अगर आपको एंड्रॉयड फोन में ऐप्स को ऑफलोड करने का आसान विकल्प नहीं मिल रहा तो आप ऐप कैश और स्टोरेज क्लियर कर सकते हैं। इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर ऐप पर टैप करना होगा और स्टोरेज सेक्शन में Clear Cache और Clear Data जैसे विकल्प मिल जाएंगे। इसके अलावा आप क्लीनर ऐप्स के जरिए भी आप कैश फाइल्स डिलीट करके भी स्टोरेज स्पेस खाली कर पाएंगे।

गूगल फोटोज जैसे ऐप्स की मदद लें

लोकप्रिय Google Photos ऐप का इस्तेमाल करते हुए आप फोन में क्लिक या रिकॉर्ड होने वाले फोटो या वीडियोज को गूगल में सेव कर सकते हैं। गूगल अकाउंट पर यूजर्स को 15GB फ्री स्टोरेज मिलता है, जिसे फोटो या वीडियोज का बैकअप लेने के लिए यूज किया जा सकता है। बैकअप लेने के बाद आप डिवाइसेज को फोन से हटा सकते हैं और स्टोरेज फ्री-अप करने का विकल्प मिलता है।

ये भी पढ़ें:कभी नहीं भूलेंगे अपने दोस्तों का बर्थडे, अपने फोन में आजमाएं यह ट्रिक

क्लाउड स्टोरेज यूज करने का विकल्प

अपनी फाइल्स को सेव करने के लिए आप फोन के स्टोरेज के बजाय क्लाउड स्टोरेज की मदद ले सकते हैं। गूगल ड्राइव, ड्रॉपबॉक्स, या वनड्राइव जैसी क्लाउड स्टोरेज सेवाओं के साथ यूजर्स को फ्री स्टोरेज मिल जाता है। आप फोन की फाइल्स को इनमें ट्रांसफर कर सकते हैं और जब चाहें तब उन्हें ऐक्सेस कर सकते हैं। इस तरह फाइल्स डिलीट भी नहीं करनी होंगी और स्टोरेज भी खाली हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें