मात्र ₹7999 में लावा का सबसे सस्ता 5G फोन, इसमें 4GB रैम और 50MP कैमरा भी
5G फोन खरीदने का प्लान है लेकिन बजट 10 हजार से कम है, तो Lava Yuva 5G आपके लिए एक परपेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह भारत में लावा का सबसे सस्ता 5G फोन है। देखें कहां मिल रहा सबसे सस्ता
5G फोन खरीदने का प्लान है लेकिन बजट 10 हजार से कम है, तो Lava Yuva 5G आपके लिए एक परपेक्ट ऑप्शन हो सकता है। यह भारत में लावा का सबसे सस्ता 5G फोन है। सस्ता होने के बावजूद इसमें तगड़े स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। फोन में 50MP का मेन रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी है। इसे हाल ही में लावा के बजट-फ्रेंडली युवा लाइनअप के तहत भारत में लॉन्च किया गया था और यह वर्तमान में देश में सबसे किफायती 5G इनेबल स्मार्टफोन में से एक है। चलिए एक नजर डालते हैं लावा युवा 5G की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर...
इतनी है अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
लावा युवा 5G की शुरुआती कीमत भारत में 9,499 रुपये है। फोन स्टोरेज के हिसाब से दो वेरिएंट में आता है। इसके 4GB+64GB वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये औरे 4GB+128GB वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन अमेजन, फ्लिपकार्ट, लावा की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन रिटेलर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही इस फोन पर कुछ बैंक ऑफर की पेशकश भी कर रहा है। चलिए बताते हैं कहां मिलेगा सबसे सस्ता:
अमेजन पर बैंक ऑफर के बाद 8999 रुपये में
अमेजन OneCard Credit Card ईएमआई ट्रांजैक्शन से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 500 रुपये तक और IDFC FIRST Bank Credit Card ईएमआई ट्रांजैक्शन से खरीदी करने वाले ग्राहकों को 250 रुपये तक छूट दे रहा है। मान लीजिए आप 500 रुपये का पूरा डिस्काउंट प्राप्त करने में कामयाब हो जाते हैं फोन 64GB वेरिएंट की प्रभावी कीमत 8,999 रुपये रह जाएगी। इसके लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन वैल्यू 7500 रुपये होना चाहिए। (नोट- बता दें कि फाइनल प्राइस आपकी ईएमआई अवधि पर निर्भर करेगी।)
फ्लिपकार्ट पर ऑफर के बाद 7,999 रुपये में
इस फोन पर फ्लिपकार्ट भी ढेर सारे बैंक ऑफर की पेशकश कर रहा है। HDFC बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन से खरीदी करने पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। (इसके लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन अमाउंट 5000 और ईएमआई अवधि 18 से 24 महीने होना चाहिए) अगर आप पूरा बैंक ऑफर प्राप्तकर लेते हैं, तो 64GB की प्रभावी कीमत 7999 रुपये रह जाएगी।
चलिए अब एक नजल डालते हैं Lava Yuva 5G की खासियत पर
फोन में 6.3 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन यूनिसॉक T750 प्रोसेसर से लैस है और एंड्रॉयड 13 पर काम करता है। फोन दो अलग-अलग 64GB और 128GB स्टोरेज में आता है और दोनों में ही 4GB स्टैंडर्ड रैम मिलती है। माइक्रो एसडी कार्ड से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा।
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए, 8 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है। फोन 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी पैक करता है और इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। फोन 5G, 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ आता है। इसे दो कलर ऑप्शम मिस्टिक ब्लू और मिस्टिक ग्रीन कलर में लॉन्च किया गया है और इसकी वजन केवल 208 ग्राम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।