मोटो का हल्का और वॉटरप्रूफ 5G फोन ₹17999 में, इस सेल में मिल रहा भारी डिस्काउंट
Moto का हल्का और वॉटरप्रूफ 5G फोन Motorola Edge 40 Neo फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। ऑफर्स का लाभ लेकर आप इसे लॉन्च प्राइस से 6000 रुपये कम में ले सकते हैं।
Flipkart पर चल रही Mega June Bonanza सेल में स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप मोटोरोला फैन हैं तो आपके लिए एक शानदार डील है। सेल में मोटोरोला का हल्का और वॉटरप्रूफ 5G फोन भी तगड़े डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Motorola Edge 40 Neo की। कंपनी का दावा है कि IP68 (वॉटरप्रूफ) रेटिंग के साथ आने वाला सबसे हल्का 5G फोन है, जो डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर के साथ आता है। चलिए डिटेल में बताते हैं सेल में कितना सस्ता मिल रहा है यह फोन...
लॉन्च के समय इतनी थी कीमत
रैम और स्टोरेज के हिसाब से फोन को दो वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये थी। बाद में कंपनी ने इसकी कीमत में 1000 रुपये की कटौती की थी, जिसके बाद 8GB रैम वेरिएंट 22,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट 24,999 रुपये का हो गया है। लेकिन सेल से आप इसे और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। आप इसे ब्लैक ब्यूटी, कैनेल बे, पीच फज और सुदिंग सी कलर में खरीद सकते हैं।
सेल में और भी सस्ता मिल रहा फोन
फ्लिपकार्ट सेल में फोन का 8GB रैम वेरिएंट 22,999 रुपये में मिल रहा है। लेकिन बैंक ऑफर का लाभ लेकर आप इसकी कीमत को कम कर सकते हैं। ग्राहक चुनिंदा बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं। फोन पर 3,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। दोनों ऑफर के बाद, फोन के 8GB रैम वेरिएंट की प्रभावी कीमत 17,999 रुपये रह जाएगी, यानी लॉन्च प्राइस से पूरे 6,000 रुपये कम। इससे पहले की ऑफर खत्म हो जाए, तुरंत इस डील का लाभ उठा लीजिए।
Motorola Edge 40 Neo के बेसिक स्पेसिफिकेशन
फोन में 6.55 इंच का पीओएलईडी डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट का पहला फोन है, जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड डिस्प्ले है। कंपनी का यह भी कहना है कि फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसके डिस्प्ले में 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ-साथ HDR10+ का सपोर्ट मिलता है।
फोन को दो वेरिएंट में आता है। बेस वेरिएंट में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज है जबकि टॉप वेरिएंट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज है। लॉन्च के समय कंपनी ने कहा था कि इस फोन को दो ओएस अपग्रेड और तीन साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे यानी यह एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 15 के लिए एलिजिबल है।
फोटोग्राफी के लिए, फोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सेल मेन लेंस और ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड लेंस है। सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सेल का कैमरा मिलता है।
वॉटरप्रूफ और सबसे लाइटवेट 5G फोन
कंपनी का दावा है कि फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट IP68 रेटिंग के साथ आने वाला सबसे हल्का 5G फोन है। यह पानी में 30 मिनट तक डूबे रहने पर भी काम कर सकता है यानी आप इसे बारिश में भी बिंदास यूज कर सकते हैं। दमदार साउंड के लिए, इसमें दो स्पीकर हैं। फोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट है। फोन 68W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच बैटरी पैक करता है। कंपनी का कहना है कि मात्र 15 मिनट की चार्जिंग में फोन 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।