Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़latest xiaomi phone redmi a4 5g does not support Airtel 5G and it may disappoint some users

शाओमी के लेटेस्ट 5G फोन में नहीं चलेगा Airtel का 5G, खरीदना भारी ना पड़ जाए

शाओमी की ओर से बीते दिनों सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Redmi A4 5G नाम से लॉन्च किया गया है और इससे जुड़ी एक नई बात सामने आई है। पता चला है कि यह फोन एयरटेल की 5G सेवाओं को सपोर्ट नहीं करता।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 10:04 AM
share Share
Follow Us on

चाइनीज टेक ब्रैंड शाओमी ने भारतीय मार्केट में अपना नया बजट 5G फोन Redmi A4 5G नाम से पेश किया है। किसी भी 5G फोन से यही उम्मीद की जाती है कि उसमें हाई-स्पीड 5G इंटरनेट का फायदा मिलेगा लेकिन नए फोन को लेकर यूजर्स को झटका लग सकता है। सामने आया है कि इस डिवाइस में Bharti Airtel की 5G सेवाएं ऐक्सेस नहीं की जा सकेंगी। दरअसल, एयरटेल ने भारत में अपनी NSA (नॉन-स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर) 5G सेवाएं रोलआउट की हैं, जिन्हें यह फोन सपोर्ट नहीं करता।

भारतीय एयरटेल की ओर से 5G NSA सेवाएं दी जा रही हैं, वहीं जियो यूजर्स को 5G SA (स्टैंडअलोन) सेवाएं मिलती हैं। ऐसे में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स को तय करना होगा कि उनके डिवाइसेज दोनों को सपोर्ट करेंगे। कई पुराने डिवाइसेज ऐसे हैं, जिनमें 5G SA का सपोर्ट नहीं मिलता। हालांकि, बहुत कम ऐसे 5G स्मार्टफोन्स हैं जो 5G NSA को सपोर्ट ना करें। कम से कम लेटेस्ट स्मार्टफोन्स से तो ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं की जाती और Redmi A4 5G ने कइयों को निराश किया है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के मजे-मजे! सबसे सस्ते में अनलिमिटेड 5G डाटा दे रहा है ये प्लान

इसलिए एयरटेल 5G को सपोर्ट नहीं करता नया फोन

शाओमी ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि इसके एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन Redmi A4 5G में Qualcomm Snapdragon 4s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है और यह 5G NSA को सपोर्ट नहीं करता। यह फोन 4G+ 5G NSA कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यानी यूजर्स Jio की 5G सेवाएं तो इस्तेमाल कर सकेंगे लेकिन Airtel 5G का फायदा उन्हें नहीं मिल पाएगा।

आपको बता दें, Redmi A4 5G एक एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन है और इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलता है और इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम रखी गई है। भारत का सबसे अफॉर्डेबल 5G स्मार्टफोन होने के चलते इसे कई यूजर्स खरीदना चाहेंगे लेकिन पहले से पता होना जरूरी है कि इसमें एयरटेल का हाई-स्पीड इंटरनेट नहीं मिलेगा। बाकी स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलता है।

ये भी पढ़ें:भारतीयों की बदली पसंद, अब खूब बिक रहे हैं इन कंपनियों के 5G फोन

Redmi A4 5G में 50MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसकी बड़ी 5160mAh क्षमता वाली बैटरी 18W चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन IP52 सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसमें Android 14 पर बेस्ड HyperOS दिया गया है, जिसे दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें