Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Latest motorola foldable smartphone Moto razr 50 on 14000 rupees discount in Amazon Sale

₹14 हजार की बंपर छूट पर Motorola का लेटेस्ट मुड़ने वाला फोन, दो डिस्प्ले और AI फीचर्स भी

मोटोरोला की ओर से बीते दिनों लॉन्च लेटेस्ट फ्लिप फोन Motorola razr 50 को खास डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है। Amazon इस डिवाइस पर 5000 रुपये का कूपन डिस्काउंट और बैंक ऑफर भी दे रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 09:19 AM
share Share
Follow Us on

टेक ब्रैंड Motorola की ओर से बीते दिनों भारतीय मार्केट में फ्लिप स्टाइल में मुड़ने वाला लेटेस्ट स्मार्टफोन Motorola razr 50 लॉन्च किया गया है। इस लेटेस्ट डिवाइस में बड़े कवर डिस्प्ले के अलावा Google Gemini के साथ कई AI फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है और बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। खास बात यह है कि इन दिनों Amazon पर चल रही Great Indian Festival Sale में इसपर 14,000 रुपये की तगड़ी छूट मिल रही है। आइए इस डील के बारे में आपको बताते हैं।

करीब 6 साल पहले जब सैमसंग ने पहला फोल्डेबल डिस्प्ले वाला फोन लॉन्च किया था तो इस इनोवेशन को लेकर कई सवाल उठ रहे थे लेकिन आज ढेरों लीडिंग ब्रैंड्स ने अपने फोल्डेबल फोन मार्केट में उतार दिए हैं। Motorola के फ्लिप फीचर फोन्स खूब पॉप्युलर हुए थे और उन्हें नए अवतार में कंपनी Razr सीरीज के साथ लेकर आई है। कंपनी लगातार इनोवेशन और बिल्ड-क्वॉलिटी में सुधार कर रही है। नए Motorola razr 50 में IPX8 रेटिंग भी मिलती है।

 

ये भी पढ़ें:Windows 11 Pro वाला HP लैपटॉप केवल 20 हजार रुपये में, Amazon Sale में बंपर छूट

सेल में ऐसे मिलेगा सबसे बड़ा डिस्काउंट

Motorola razr 50 को भारतीय मार्केट में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 64,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। Amazon Great Indian Festivsal Sale के दौरान इसे 64,998 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और इसपर पूरे 5000 रुपये का कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है। यही नहीं, ग्राहकों को SBI Credit Card के जरिए भुगतान करने की स्थिति में 9000 रुपये का प्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह डिवाइस लॉन्च प्राइस के मुकाबले 14,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।

 

बैंक ऑफर के बाद Motorola razr 50 की कीमत 50,998 रुपये रह जाएगी। इसके विकल्प के तौर पर ग्राहक 51,650 रुपये तक के अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करेगी। फोन तीन कलर ऑप्शंस- कोअलावा ग्रे, बीच सैंड और स्प्रिट्स ऑरेंज में उपलब्ध है।

 

ये भी पढ़ें:BBD Sale वाली कीमत पर Motorola का 50MP ट्रिपल कैमरा फोन, 32MP सेल्फी कैमरा भी

ऐसे हैं Motorola razr 50 के स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला फोन में 6.9 इंच का फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और बाहर 3.36 इंच का OLED 90Hz डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इनपर गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सुरक्षा दी गई है। वीगन लेदर बैक वाले फोन में एल्युमिनियम बिल्ड मिलता है और MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में मिलने वाली 4200mAh बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

कैमरा सेटअप बात करें तो बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और दूसरा 13MP अल्ट्रावाइड/मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर के साथ आता है और कंपनी ने इसे 3 बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स देने का वादा किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें