Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Edge 50 Neo sale begins on Big Billion Days price Offers 50MP triple and 32MP selfie camera

BBD Sale वाली कीमत पर Motorola का 50MP ट्रिपल कैमरा फोन, 32MP सेल्फी कैमरा भी

Flipkart पर Big Billion Days Sale शुरू होने से पहले ही कई डिवाइसेज के लिए सेल वाला प्राइस लाइव हो गया है। ग्राहक आज से Motorola Edge 50 Neo को खास ऑफर्स के साथ खरीद सकेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 07:00 AM
share Share

लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर Big Billion Days Sale शुरू होने जा रही है और इसकी ढेरों डील्स का खुलासा हो गया है। इसके अलावा कई डिवाइसेज के लिए अभी से BBD Sale वाली कीमत लाइव हो गई है। आज से लेटेस्ट Motorola Edge 50 Neo की सेल शुरू हो रही है और इसे खास डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। यह डिवाइस IP68 रेटिंग और Moto Ai पावर्ड कैमरा के साथ आता है।

मोटोरोला स्मार्टफोन की सेल आज 24 सितंबर को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी और इसे खास ऑफर्स के साथ सस्ते में ऑर्डर करने का मौका मिलेगा। Motorola Edge 50 Neo को कंपनी बेहद मजबूत डिजाइन और मिलिट्री-ग्रेड सर्टिफिकेशन के साथ लाई है। यही नहीं, कंपनी ने इस डिवाइस को अगले 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स देने का वादा किया है। ऐसे में साफ है कि फोन को लंबे वक्त तक नए फीचर्स मिलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार से कम में कर्व्ड डिस्प्ले और 32MP सेल्फी कैमरा वाला Motorola फोन

इन ऑफर्स के साथ खरीद पाएंगे Edge 50 Neo

पिछले महीने लॉन्च Motorola Edge 50 Neo को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart ने 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया है, जो डिवाइस के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत है। इस फोन को खरीदने पर HDFC Bank और Flipkart Axis Bank कार्ड्स से भुगतान करने वालों को 1,500 रुपये तक की छूट मिलेगी। साथ ही एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठाया जा सकेगा।

मोटोरोला फोन चार कलर ऑप्शंस- पैंटोन ग्रिसेल, पैंटोन लाटे, पैंटोन नॉटिकल ब्लू और पैंटोन पॉइंसियाना में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:इन 5 ट्रिक्स से मिलेगा एक्सट्रा डिस्काउंट, Amazon और Flipkart दोनों पर काम आएंगी

ऐसे हैं Motorola Edge 50 Neo के स्पेसिफिकेशंस

मोटोरोला फोन में 6.4 इंच का LTPO P-OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ मिलता है। 3000nits पीक ब्राइटनेस वाली इस स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा दी गई है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर दिया गया है और Android 14 पर बेस्ड सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है। यह मजबूत बिल्ड क्वॉलिटी के दावे के साथ मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन ऑफर करता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी, 10MP टेलीफोटो और 13MP अल्ट्रावाइड सेंसर्स वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी 4310mAh बैटरी को 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें