Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़last chance to grab Samsung OnePlus and thse 5G smartphones on biggest discount in Amazon Great Freedom Sale

आखिरी मौका! केवल आज सबसे सस्ते मिल रहे हैं ये फोन, खत्म हो रही है सेल

Amazon पर बीते दिनों शुरू हुई Great Freedom Sale खत्म होने जा रही है। अगर आपने अब तक डिस्काउंट पर मिल रहे फोन्स पर नजर नहीं डाली तो हम लास्ट-मिनट डील्स एकसाथ लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 08:00 AM
share Share
Follow Us on

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर बीते दिनों शुरू हुई Great Freedom Sale का आज आखिरी दिन है और इस दौरान बड़ी छूट पर सस्ते में मिल रहे प्रोडक्ट्स कल से महंगे हो जाएंगे। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस सेल में मिल रही डील्स का फायदा उठाने से नहीं चूकना चाहिए। Samsung से लेकर OnePlus और Apple iPhone तक इस सेल में सबसे सस्ते में ऑर्डर किए जा सकते हैं। आप टॉप स्मार्टफोन डील्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

Samsung Galaxy S21 FE 5G

सैमसंग के फैन एडिशन फोन पर सेल की सबसे बड़ी छूट का फायदा दिया जा रहा है। इस फोन को बेशक 74,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर उतारा गया हो लेकिन बैंक ऑफर के बाद डिवाइस केवल 24,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।

Apple iPhone 13

अगर iPhone खरीगने का मन है और बड़ी छूट का इंतजार कर रहे थे तो iPhone 13 लॉन्च प्राइस के मुकाबले बेहद सस्ते में मिल रहा है। इसकी कीमत प्राइस कट के बाद 59,600 रुपये हो गई है लेकिन सेल में बैंक ऑफर के साथ यह 48,199 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है।

 

ये भी पढ़ें:AI फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स पर ₹25 हजार तक छूट, Amazon सेल की टॉप-8 डील्स

OnePlus Nord 4 5G

वनप्लस के लेटेस्ट डिवाइस पर बैंक ऑफर का फायदा दिया जा रहा है। मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बने डुअल कैमरा फोन को सेल में 29,999 रुपये की जगह 27,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।

iQOO Z9 Lite 5G

अगर बजट केवल 10,000 रुपये तक है और नए 5G स्मार्टफोन की तलाश है तो बिना ज्यादा दिमाग लगाए इस डील पर भरोसा किया जाना चाहिए। iQOO Z9 Lite 5G को बैंक ऑफर के बाद केवल 9,999 रुपये में ऑर्डर करने का मौका सेल में मिल रहा है।

Narzo 70 5G

रियलमी नार्जो लाइनअप के फोन प्रीमियम डिजाइन और अच्छे कैमरा की वजह से पसंद किए जा रहे हैं। इस मॉडल को 19,999 रुपये के बजाय सेल में ग्राहक केवल 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

OnePlus 12R 5G

बेहतरीन वैल्यू डील की तलाश में हैं और वनप्लस स्मार्टफोन्स पसंद हैं तो OnePlus 12R 5G पर मिल रही छूट आपको जरूर लुभाएगी। यह फोन बैंक ऑफर के चलते 42,999 रुपये के बजाय 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:₹10 हजार से कम में 5G स्मार्टफोन, Amazon Sale में ये मॉडल हो गए सबसे सस्ते

Samsung Galaxy M35 5G

दमदार बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरा वाले सैमसंग के मिडरेंज फोन Galaxy M35 5G पर सेल में कूपन और बैंक डिस्काउंट दोनों मिल रहे हैं। इस फोन को 24,499 रुपये के बजाय केवल 16,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

iQOO Z9x 5G

वीवो से जुड़े ब्रैंड के इस फोन को बजट सेगमेंट में दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है और अमेजन सेल के चलते यह 17,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिल रहा है। इसमें बैंक ऑफर भी शामिल है।

HMD Crest

नोकिया ब्रैंडिंग वाले फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने भारतीय मार्केट में अपने स्मार्टफोन पेश कर दिए हैं। मजे की बात है कि हाल ही में लॉन्च नए HMD Crest को सेल के दौरान 18,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें