Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon great freedom sale best 5g smartphone deals under 10000 rupees here is the list

₹10 हजार से कम में 5G स्मार्टफोन, Amazon Sale में ये मॉडल हो गए सबसे सस्ते

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon की ओर से 10 हजार रुपये से कम में ढेरों 5G स्मार्टफोन्स ऑफर किए जा रहे हैं। Great Freedom Sale में ग्राहकों को जबरदस्त छूट ढेरों डिवाइसेज पर मिल रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 Aug 2024 05:03 PM
share Share
Follow Us on

भारती एयरटेल और रिलायंस जियो अपने एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दिया जा रहा है लेकिन इसके लिए उनके पास 5G स्मार्टफोन होना जरूरी है। अच्छी बात यह है कि आप 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में धांसू 5G फोन Amazon Great Freedom Sale के दौरान खरीद सकते हैं। हम सेल के दौरान मिल रहीं बेस्ट 5G स्मार्टफोन डील्स की लिस्ट आपके लिए लेकर आए हैं। आप इन सेल डील्स में से अपने लिए चुन सकते हैं।

iQOO Z9 Lite 5G

वीवो से जुड़े ब्रैंड के इस दमदार फीचर्स वाले फोन में 50MP Sony AI कैमरा मिलता है। इसे Amazon पर 10,499 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है लेकिन सभी बैंक कार्ड्स के साथ भुगतान की स्थिति में ग्राहकों को 500 रुपये की सीधी छूट मिल रही है और इसकी कीमत 9,999 रुपये रह जाएगी। यह Dimensity 6300 5G प्रोसेसर के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:टैबलेट की तरह मुड़ने वाले फोन पर ₹35 हजार की छूट, Amazon Sale की लाजवाब डील

POCO M6 Pro 5G

सेल के दौरान 50MP AI डुअल कैमरा वाले इस फोन को 9000 रुपये से भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। यह फोन 9,749 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्टेड है और SBI या HDFC बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 750 रुपये की छूट मिल रही है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।

Redmi 13C 5G

शाओमी फोन पर 1000 रुपये के कूपन डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है। इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट को 10,499 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और कूपन डिस्काउंट के चलते यह केवल 9,499 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है। इस फोन में 90Hz डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर मिलता है।

ये भी पढ़ें:₹55 हजार में लॉन्च Samsung फोन ₹25 हजार से कम में, Amazon Sale की बेस्ट डील

itel Color Pro 5G

रंग बदलने वाले बैक पैनल के साथ आने वाले इस फोन को सेल में 9,999 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है और SBI बैंक कार्ड से भुगतान करने पर इसे 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन में 50MP डुअल कैमरा और 18W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी दी गई है और Dimensity 6080 प्रोसेसर मिलता है।

POCO M6 5G

ग्राहक पोको के इस स्मार्टफोन को 9,249 रुपये की शुरुआत कीमत पर खरीद सकते हैं और इस डिवाइस के 6GB रैम वाले वेरियंट को भी 9,999 रुपये कीमत पर ऑर्डर किया जा सकता है। 50MP कैमरा वाला डिवाइस MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर के अलावा 18W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी ऑफर करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें