पोस्ट वायरल; ₹27000 में खरीदा 90 हजार वाला iPhone 16, इस बैंक कार्ड ने कराई चांदी
सोशल प्लेटफॉर्म Reddit पर एक यूजर ने बताया है कि वह करीब 90 हजार रुपये कीमत वाला iPhone 16 (256GB) केवल 27 हजार रुपये में खरीद पाया। यूजर को HDFC Bank क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स के चलते बड़ा डिस्काउंट मिला।
टेक ब्रैंड Apple ने बीते दिनों अपना iPhone 16 लाइनअप लॉन्च किया है, जिसमें चार मॉडल्स- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। भारत में इस लाइनअप की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है लेकिन एक Reddit यूजर ने iPhone 16 का करीब 90 हजार रुपये कीमत वाला मॉडल केवल 27,000 रुपये में खरीदने का दावा किया है और उसकी पोस्ट खूब वायरल हो रही है। आइए बताएं कि उसे इतना बड़ा डिस्काउंट कैसे मिला।
सोशल नेटवर्किंग साइट Reddit पर एक यूजर ने बताया कि उसने iPhone 16 का 256GB स्टोरेज वाला वेरियंट बड़े डिस्काउंट के चलते 27 हजार रुपये से कम में खरीदा। जबकि इस वेरियंट की भारतीय मार्केट में कीमत 89,900 रुपये रखी गई है। यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए दिखाया कि वह कैसे अपने क्रेडिट कार्ड की मदद से डिवाइस इतने सस्ते में खरीद पाया। दावा है कि ऐसा HDFC बैंक कार्ड में मिलने वाला रिवार्ड पॉइंट्स के चलते संभव हुआ।
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड की वजह से फायदा
यूजर ने दावा किया कि उसने iPhone 16 (256GB) खरीदने के लिए HDFC Infinia Credit Card इस्तेमाल किया और उसे केवल 26,970 रुपये का भुगतान करना पड़ा। बाकी के 62,930 रुपये का भुगतान कार्ड में मौजूद क्रेडिट कार्ड रिवार्ड पॉइंट्स के जरिए हो गया। स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि iPhone 16 की कीमत के बड़े हिस्से का भुगतान रिवार्ड पॉइंट्स की मदद से किया गया है।
बता दें, कई क्रेडिट कार्ड अपने यूजर्स को हर भुगतान के बदले कुछ रिवार्ड पॉइंट्स देते हैं। इन पॉइंट्स का इस्तेमाल बचत के लिए डिस्काउंट के तौर पर किया जा सकता है। यानी कि यूजर की ओर से पहले किए गए खर्च के चलते उसे जो रिवार्ड पॉइंट्स मिले थे, उनका फायदा iPhone 16 पर बड़े डिस्काउंट के तौर पर लिया जा सका।
कितनी रकम खर्च करने पर मिले इतने पॉइंट्स?
Reddit पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने सवाल किया कि आखिर 62,930 रिवॉर्ड पॉइंट्स इकट्ठा करने के लिए कितनी रकम खर्च करनी पड़ी। इसके जवाब में iPhone 16 खरीदने वाले यूजर ने कहा, 'करीब 15 लाख रुपये।' यानी क्रे़डिट कार्ड के जरिए करीब 15 लाख रुपये खर्च करने की स्थिति में यूजर को 62 हजार से ज्यादा रिवार्ड पॉइंट्स मिले थे, जिनका इस्तेमाल वह बाद में iPhone 16 खरीदते वक्त डिस्काउंट के तौर पर कर सका।
अमेजन की टॉप डील्स, ऑर्डर करने के लिए क्लिक करें
आपको बता दें, बेशक आपके पास हजारों क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स ना हों लेकिन ऐपल स्टोर और पार्टनर रीटेल स्टोर्स पर ग्राहकों को चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में 5000 रुपये का कैशबैक और इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप चाहें तो पुराना डिवाइस एक्सचेंज करते हुए भी नए iPhone 16 को डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।