Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Apple iPhone SE affordable model may be based on iPhone 14 suggest new leaks

सस्ता iPhone SE लॉन्च करने की तैयारी में ऐपल, iPhone 14 जैसा होगा डिजाइन

कैलिफोर्निया की कंपनी Apple अपना अगला iPhone SE मॉडल लॉन्च करेगी या नहीं, इसपर कुछ सामने नहीं आया है लेकिन इससे जुड़े लीक्स जरूर सामने आया है। पता चला है कि यह iPhone 14 पर बेस्ड होगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 05:14 PM
share Share
Follow Us on

ऐपल ने बीते दिनों अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 16 लाइनअप लॉन्च किया है और इसके बाद ब्रैंड की ओर से अफॉर्डेबल मॉडल iPhone SE नाम से पेश किया जा सकता है। कंपनी ने पहला iPhone SE साल 2016 में लॉन्च किया था, इसके बाद सेकेंड जेनरेशन iPhone SE साल 2020 में और थर्ड जेनरेशन 2022 में लॉन्च किया गया था। अब 2024 खत्म होने को है और ऐसे में नए अफॉर्डेबल iPhone की चर्चा तेज हो गई है। संकेत मिले हैं कि नया iPhone SE एकदम iPhone 14 जैसे डिजाइन के साथ आ सकता है।

रिपोर्ट्स की मानें तो नए फोर्थ-जेनरेशन iPhone SE में कई अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं और इसमें बड़ा डिस्प्ले दिया जाएगा। दावा है कि नए SE मॉडल में कई बड़े हार्डवेयर अपग्रेड्स के अलावा बेहतर सॉफ्टवेयर एक्सरीरियंस मिलेगा और इसे Apple Intelligence का सपोर्ट भी मिल सकता है। कयास लग रहे हैं कि iPhone SE को iPhone 14 के ब्लूप्रिंट पर तैयार किया जाएगा और यह दमदार अपग्रेड्स अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर ऑफर करेगा। इसके साथ ऐपल अपना मार्केट शेयर बताने की कोशिश करेगा।

ये भी पढ़ें:गजब! iPhone 15 और AirPods के कॉम्बो पर तगड़ी डील, बचेंगे पूरे 18 हजार रुपये

ऐसे हो सकते हैं iPhone SE के स्पेसिफिकेशंस

लीक्स की मानें तो नए iPhone SE में यूजर्स को नॉच वाला डिजाइन मिलेगा। MacRumors ने बताया है कि iPhone SE में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो पिछले SE मॉडल के 4.7 इंच LCD डिस्प्ले के मुकाबले बड़ा अपग्रेड होगा। नए डिवाइस में मिनिमल बेजल्स के अलावा iPhone 14 के एस्थेटिक्स मिलेंगे। नए iPhone SE 4 को बड़े कैमरा अपग्रेड्स भी मिल सकते हैं और इसमें 48MP कैमरा मिलेगा। जबकि पिछले iPhone SE में 12MP कैमरा मिलता है। हालांकि, इसमें ऐक्शन बटन मिलेगा या नहीं, साफ नहीं है।

 

 

धांसू परफॉर्मेंस के लिए iPhone SE 4 में ग्राहकों को ऐपल का लेटेस्ट A18 प्रोसेसर मिल सकता है, जो iPhone 16 सीरीज में दिया गया है। अगर इस बात में सच्चाई है तो Apple Intelligence फीचर्स भी SE मॉडल का हिस्सा बनाए जाएंगे। इसके अलावा पिछले SE मॉडल के मुकाबले इसमें दोगुनी 8GB रैम मिल सकती है। इसके अलावा टच ID के बजाय Face ID का सपोर्ट भी इसमें शामिल किया जाएगा। नया SE मॉडल EU रेग्युलेशंस के चलते USB टाइप-C पोर्ट के साथ आएगा।

 

ये भी पढ़ें:Flipkart पर Amazon से ₹18,000 सस्ते में iPhone 15, खरीदने का बड़ा मौका

कब लॉन्च होगा लेटेस्ट iPhone SE मॉडल?

फिलहाल iPhone SE 4 के लॉन्च या फीचर्स से जुड़ी कोई भी जानकारी ऐपल की ओर से कन्फर्म नहीं किए गए हैं और इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। इतना जरूर है कि ज्यादातर लीक्स में दावा किया गया है कि इस SE मॉडल को अगले साल की पहली छमाही के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। देखना होगा कि ऐपल इससे जुड़े कोई संकेत कब देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें