Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़xiaomi pad 7 series tablet and xiaomi smart band 9 pro set to launch on 29 october

29 अक्टूबर को लॉन्च होगा शाओमी का नया टैबलेट, साथ आएगा स्मार्ट बैंड, ये होगा खास

Xiaomi ने हाल ही में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज 'Xiaomi 15 series' की लॉन्च डेट की घोषणा की है। अपकमिंग प्रीमियम डिवाइस 29 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होने वाले हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 04:02 PM
share Share
Follow Us on

Xiaomi ने हाल ही में अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज 'Xiaomi 15 series' की लॉन्च डेट की घोषणा की है। अपकमिंग प्रीमियम डिवाइस 29 अक्टूबर 2024 को लॉन्च होने वाले हैं। हालांकि, स्मार्टफोन अकेले नहीं हैं क्योंकि कंपनी अगले हफ्ते Xiaomi Pad 7 सीरीज और Xiaomi Band 9 Pro को भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। पैड और बैंड में क्या होगा खास, चलिए एक-एक कर बात करते हैं इन दोनों डिवाइस के बारे में...

29 अक्टूबर को लॉन्च होंगे नए प्रोडक्ट

चीनी टेक दिग्गज ने पुष्टि की है कि शाओमी पैड 7 सीरीज और शाओमी स्मार्ट बैंड 9 प्रो, 29 अक्टूबर को शाओमी 15 सीरीज के साथ लॉन्च होंगे। हाल ही में नए टीजर शेयर किए गए थे, जिसमें नए टैबलेट और स्मार्ट वियरेबल के डिजाइन को दिखाया गया था।

Xiaomi Pad 7 Series

Xiaomi Pad 7 Series

शाओमी पैड 7 सीरीज में स्टाइलस के साथ एक लंबा डिस्प्ले देखा जा सकता है। इस महीने की शुरुआत में सामने आए एक लीक में इसके कुछ खास स्पेक्स और फीचर्स का खुलासा किया गया था। इसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 11.16-इंच का LCD पैनल हो सकता है। हालांकि, प्रो मॉडल में OLED स्क्रीन दी जा सकती है।

अफवाह है कि हाई एंड मॉडल में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट होगा, जबकि बेस वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट हो सकता है। इनकी चार्जिंग स्पीड में भी अंतर देखने को मिलेगा। 3C सर्टिफिकेशन के अनुसार, हाई-एंड मॉडल में 67W और बेस मॉडल में 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। यह पैड 10000mAh की बड़ी बैटरी पैक कर सकते हैं और एंड्रॉयड 15 ओएस पर बेस्ड हाइपरओएस 2.0 कस्टम स्किन पर चल सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale: लॉन्च प्राइस से सीधे ₹50000 सस्ता मिल रहा गैलेक्सी S23 अल्ट्रा

Xiaomi Smart Band 9 Pro

Xiaomi Smart Band 9 Pro

करीब दो हफ्ते पहले शाओमी स्मार्ट बैंड 9 प्रो के रेंडर लीक में सामने आए थे। लेकिन इस वियरेबल का डिजाइन अब ऑफिशियली सामने आ गया है। इसमें 336x480 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 1.74-इंच का एमोलेड डिस्प्ले होने की उम्मीद है। स्मार्ट बैंड 9 प्रो में हार्ट रेट ट्रैकिंग और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें