Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio recharge plans with over 2gb daily data and ott benefits here is the list

रोज 2.5GB डाटा का मजा चाहिए तो बेस्ट हैं ये Jio प्लान, साथ में Free OTT भी

रिलायंस जियो की ओर से कई ऐसे प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें रोज 2.5GB डाटा मिलता है। इन प्लान्स के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और चुनिंदा OTT बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। हम सब प्लान्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तान Wed, 17 April 2024 10:14 AM
share Share
Follow Us on

भारत में सबसे बड़े यूजरबेस वाले टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से ढेरों रीचार्ज प्लान ऑफर किए जा रहे हैं, जिनमें ढेर सारे डाटा के अलावा कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स मिलते हैं। इसके अलावा कई प्लान्स के साथ फ्री OTT का लुत्फ उठाने का विकल्प भी दिया जा रहा है। हम ऐसे प्लान्स की लिस्ट आपके लिए एकसाथ लेकर आए हैं, जिनसे रीचार्ज करने की स्थिति में 2.5GB डेली डाटा मिलता है। आप इनमें से अपने लिए बेस्ट का चुनाव कर सकते हैं।

349 रुपये वाला जियो प्लान

सबसे सस्ते 349 रुपये कीमत वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में यूजर्स को 2.5GB डेली डाटा के अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है। साथ ही इसके साथ JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का ऐक्सेस दिया जा रहा है। प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:केवल ₹49 में अनलिमिटेड डाटा दे रहा है Jio, यह मौका गंवाना नहीं चाहेंगे आप

2,999 रुपये वाला जियो प्लान

करीब 3000 रुपये कीमत वाला प्लान पूरे साल (365 दिनों) की वैलिडिटी के साथ आता है। इससे रीचार्ज करने पर रोज 2.5GB डाटा के अलावा 100 SMS मिल जाते हैं। साथ ही सब्सक्राइबर्स सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं। इसमें कोई OTT बेनिफिट्स नहीं मिलते लेकिन जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस मिल जाता है।

3,662 रुपये वाला जियो प्लान

ढेरों OTT बेनिफिट्स देने वाला यह रीचार्ज प्लान 2.5GB डेली डाटा ऑफर करता है और 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। यूजर्स रोज 100 SMS भेज सकते हैं और सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग का विकल्प भी उन्हें दिया गया है। इससे रीचार्ज करने पर JioTV, JioCinema और JioCloud के अलावा SonyLIV और ZEE5 का OTT कंटेंट स्ट्रीम करने का विकल्प दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए Netflix एकदम FREE, इन 12 प्लान्स से रीचार्ज करने पर मजे ही मजे

सभी प्लान्स के साथ एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का फायदा दिया जा रहा है। इसके लिए उनके पास 5G स्मार्टफोन और उनके क्षेत्र में जियो की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें