Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio recharge plans get price hike here is how to get the benefits for cheaper with annual plans

महंगा हो गया Jio रीचार्ज! सस्ते में डाटा और कॉलिंग चाहिए तो अभी चुनें ये प्लान; लिस्ट

रिलायंस जियो ने अपने 19 रीचार्ज प्लान्स की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है, जो अगले महीने से लागू होगी। अगर आप सस्ते में डाटा और कॉलिंग के फायदा पाकर टेंशन-फ्री रहना चाहते हैं तो एनुअल प्लान्स से अभी रीचार्ज करना चाहिए।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 June 2024 08:51 PM
share Share
Follow Us on

भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने 17 प्रीपेड और दो पोस्टपेड रीचार्ज प्लान्स महंगे करने की घोषणा कर दी है और इन प्लान्स की नई कीमत अगले महीने से लागू हो जाएगी। ऐसे में लाखों यूजर्स परेशान हैं कि उन्हें डाटा और कॉलिंग जैसे फायदों के लिए अब जेब ढीली करनी पड़ेगी। अगर आप सस्ते में ढेरों फायदे चाहते हैं और महंगे प्लान से रीचार्ज नहीं करना चाहते तो बेहतर होगा कि अभी फटाफट कुछ प्लान्स चुन लिए जाएं।

जियो के साथ अच्छी बात यह है कि आप एकसाथ कई रीचार्ज करवा सकते हैं और पहला प्लान खत्म होने के बाद अगले प्लान के फायदे मिलना शुरू होते हैं। सबसे अच्छा रहेगा, अगर आप किसी एनुअल प्लान से रीचार्ज करा लें। इस तरह सालभर आपको किसी महंगे प्लान से रीचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी और अभी वाली कीमत पर ही सालभर डेली डाटा, कॉलिंग, SMS और OTT जैसे फायदे मिलते रहेंगे।

ये भी पढ़ें:Jio का ऑफर! रीचार्ज करने पर 50 रुपये कैशबैक, फूड डिलिवरी पर भी डिस्काउंट

इन एनुअल प्लान्स से चुन सकते हैं आप

हम रिलायंस जियो के सभी मौजूदा एनुअल प्लान्स की लिस्ट नीचे लेकर आए हैं। इनमें से कुछ प्लान्स का अगले महीने से महंगा होना कन्फर्म हो गया है, इसलिए बेहतर होगा कि अभी से इनसे रीचार्ज कर लिया जाए। ये सभी प्लान्स डेली डाटा के अलावा सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS जैसे फायदे देते हैं। बाकी बेनिफिट्स की जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

2,999 रुपये वाला Jio रीचार्ज

पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान के साथ रोज 2.5GB डेली डाटा मिलता है। यह जियो ऐप्स (JioTV, JioCinema और JioCloud) का ऐक्सेस भी दे रहा है।

3,662 रुपये वाला Jio रीचार्ज

सालभर की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्रीपेड प्लान से रीचार्ज करने पर भी 2.5GB डेली डाटा मिलता है। हालांकि, बाकी फायदों के अलावा JioTV मोबाइल ऐप के जरिए इससे SonyLIV और ZEE5 सब्सक्रिप्शन का फायदा भी मिल जाता है।

3,333 रुपये वाला Jio रीचार्ज

ठीक पिछले प्लान जैसे ही सभी बेनिफिट्स ऑफर करने वाला यह प्रीपेड प्लान JioTV Mobile App के जरिए FanCode सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है, जिसके जरिए स्पोर्ट्स लवर्स अपना फेवरेट स्पोर्ट्स कंटेंट देख सकते हैं।

3,226 रुपये वाला Jio रीचार्ज

जियो का यह प्लान भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोज 2GB डेली डाटा बाकी बेनिफिट्स के साथ मिलता है। जियो ऐप्स के ऐक्सेस के अलावा इसके साथ SonyLIV का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:रोज 5 रुपये से भी कम में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा सब, यह है बेस्ट प्लान

3,225 रुपये वाला Jio रीचार्ज

अगर आपको ZEE5 सब्सक्रिप्शन की जरूरत है, तो इस प्लान से रीचार्ज किया जा सकता है। इसके साथ मिलने वाले बाकी फायदे ठीक पिछले प्लान के जैसे ही हैं।

3,227 रुपये वाला Jio रीचार्ज

सब्सक्राइबर्स को इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में पूरे सालभर के लिए Amazon Prime Video का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। बाकी सभी बेनिफिट्स पिछले प्लान जैसे ही हैं और Jio Apps का ऐक्सेस तो मिलता ही है।

3,178 रुपये वाला Jio रीचार्ज

अपने सब्सक्राइबर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी और बाकी फायदों के साथ 2GB डेली डाटा देने वाले इस प्लान से रीचार्ज करवाने का फायदा यह है कि इसके साथ 1 साल के लिए Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

4,498 रुपये वाला Jio रीचार्ज

अगर आपको ढेर सारी OTT सेवाओं का फायदा चाहिए, तो यह एनुअल रीचार्ज प्लान 15 OTT सेवाओं का ऐक्सेस ऑफर कर रहा है। इनकी लिस्ट में Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5 वगैरह सब शामिल हैं। यह प्लान 2GB डेली डाटा देता है और इसके साथ 78GB एक्सट्रा डाटा भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:हमेशा 5G नेटवर्क से कनेक्ट रहेगा आपका फोन, फौरन बदल दें ये 'सीक्रेट' सेटिंग

2,545 रुपये वाला Jio रीचार्ज

प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें 1.5GB डेली डाटा मिलता है। इसके अलावा बाकी प्लान्स जैसे ही कॉलिंग, SMS और ऐप ऐक्सेस बेनिफिट्स इससे रीचार्ज करने पर दिए जा रहे हैं।

आप जानते होंगे, जियो के 239 रुपये या इससे ज्यादा कीमत वाले सभी प्लान्स से रीचार्ज करने पर एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का ऐक्सेस दिया जा रहा है। इसके लिए उनके पास 5G फोन और उनके क्षेत्र में जियो की 5G सेवाएं उपलब्ध होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें