Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio is offering 50 rupees cashback and discount on food deliveries with this prepaid plan

Jio का ऑफर! रीचार्ज करने पर 50 रुपये कैशबैक, फूड डिलिवरी पर भी डिस्काउंट

रिलायंस जियो की ओर से कई प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं और कंपनी लंबी वैलिडिटी वाले एक प्लान के साथ 50 रुपये का कैशबैक दे रही है। इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में फूड डिलिवरीज पर भी छूट मिल रही है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 June 2024 09:27 PM
share Share
Follow Us on

टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जिन्हें अलग-अलग यूजर्स की जरूरतों और मांग के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कंपनी अपने सब्सक्राइबर्स को लुभाने के लिए कई ऑफर्स का फायदा देती रहती है और अब लंबी वैलिडिटी वाले एक प्लान पर बड़ा कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा फूड डिलिवरी करवाने पर खास डिस्काउंट अलग से दिया जा रहा है।

रिलायंस जियो कई लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स से रीचार्ज करवाने का विकल्प दे रहा है लेकिन इनमें से एक प्लान फूड डिलिवरी पर खास डिस्काउंट दे सकता है। दरअसल, इस प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में Swiggy One Lite का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। यही प्लान 50 रुपये का कैशबैक भी दे रहा है। यानी कि डेली डाटा और कॉलिंग जैसे फायदों के साथ कैशबैक और सब्सक्रिप्शन सबका मजा मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:Airtel का ₹148 वाला प्लान Jio से बेहतर, ज्यादा डाटा और 20+ OTT का मजा

जियो का कैशबैक देने वाला प्लान

यूजर्स को 50 रुपये का कैशबैक 866 रुपये वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में दिया जा रहा है। इस कैशबैक का फायदा 866 रुपये वाला अगला रीचार्ज करने की स्थिति में मिलेगा। बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान के साथ 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए रोज 2GB डेली डाटा मिलता है। सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा इससे रीचार्ज करने पर रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिल जाता है।

अतिरिक्त बेनिफिट्स के तौर पर इसके साथ 600 रुपये कीमत का Swiggy One Lite सब्सक्रिप्शन 3 महीनों के लिए दिया जा रहा है। इसमें 149 रुपये से ज्यादा कीमत वाले फूड ऑर्डर्स के लिए 10 फ्री डिलिवरी, 199 रुपये से ज्यादा की 10 फ्री Instamart डिलिवरी और ढेरों फूड आइटम्स पर 30 प्रतिशत तक एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे ढेरों डिलिवरी बेनिफिट्स इस सब्सक्रिप्शन के साथ मिलेंगे।

 

ये भी पढ़ें:हमेशा 5G नेटवर्क से कनेक्ट रहेगा आपका फोन, फौरन बदल दें ये 'सीक्रेट' सेटिंग

मिलेगा अनलिमिटेड 5G का फायदा

जियो सब्सक्राइबर्स को रीचार्ज की स्थिति में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है, जिनकी लिस्ट में- JioTV, JioCinema और JioCloud शामिल हैं। इसके अलावा एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G का फायदा भी इस रीचार्ज के साथ दिया जा रहा है। इसके लिए यूजर्स के क्षेत्र में 5G सेवाएं और उसके पास 5G स्मार्टफोन होना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें