हमेशा 5G नेटवर्क से कनेक्ट रहेगा आपका फोन, फौरन बदल दें ये 'सीक्रेट' सेटिंग
अगर आप हर वक्त सुपरफास्ट 5G इंटरनेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अपने फोन को 5G Only नेटवर्क से कनेक्ट करना बेहतर रहेगा। आप सेटिंग्स मेन्यू में जाकर कुछ बदलाव कर सकते हैं, जिससे आपको हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा मिलेगा।
भारत में एयरटेल और रिलायंस जियो की ओर से 5G सेवाएं रोलआउट कर दी गई हैं और लाखों यूजर्स को हाई-स्पीड कनेक्टिविटी का फायदा मिल रहा है। पिछली 4G टेक्नोलॉजी के मुकाबले 5G के साथ कहीं बेहतर डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिल रही है। गेमिंग से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग जैसी जरूरतों के लिए 5G कहीं बेहतर रिजल्ट्स और एक्सपीरियंस देता है। नए फोन में 5G Only सेटिंग्स पर स्विच करके आप हर वक्त सुपरफास्ट-इंटरनेट का फायदा उठा सकते हैं।
आसान सी सेटिंग और ट्रिक के साथ आप हर वक्त 5G से कनेक्टेड रह सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपके क्षेत्र में हमेशा Jio या Airtel की 5G सेवाएं उपलब्ध होना जरूरी है। ये दोनों ही कंपनियां अपने एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दे रही हैं और इसके लिए उनके पास 5G फोन और 239 रुपये से ज्यादा कीमत वाला ऐक्टिव प्लान होना जरूरी है।
हर वक्त 5G से ऐसे रहें कनेक्ट
सबसे पहले तो तय कर लें कि आपके क्षेत्र में हमेशा 5G सेवाएं उपलब्ध रहती हैं क्योंकि 5G ना मिलने की स्थिति में आपके फोन का नेटवर्क चला जाएगा। इसके अलावा तय करें कि आपके ऐक्टिव रीचार्ज प्लान के साथ 5G डाटा मिल रहा है या नहीं। हालांकि, अलग-अलग डिवाइसेज के लिए स्टेप्स में अंतर हो सकता है लेकिन आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
- सबसे पहले अपने फोन की Settings में जाएं और फिर Network & Internet पर टैप करें।
- इसके बाद आपको Mobile Network और Network Mode पर टैप करना होगा।
- यहां आपको 5G Only या 5G विकल्प का चुनाव करना होगा।
- इसके अलावा Vo5G (Voice over 5G) का विकल्प इनेबल करें, जिससे वॉइस और वीडियो कॉल्स के लिए हमेशा 5G नेटवर्क इस्तेमाल किया जाए।
कई स्मार्टफोन कंपनियां यूजर्स को Smart 5G या फिर 4G/5G Auto Switch की विकल्प देती हैं। यह सेटिंग उपलब्ध 4G या 5G नेटवर्क में से चुन सकती है। हमेशा 5G से जुड़े रहने के लिए आपको इस फीचर को डिसेबल कर देना है, जिससे अपने आप नेटवर्क स्विच ना होने पाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।