Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़jio new rs 3333 prepaid plan with 365 days validity and free fancode subscription

Jio लाया 365 दिन चलने वाला नया प्लान, साथ FREE मिलेगा FanCode सब्सक्रिप्शन

Reliance Jio के पास 46 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों का यूजर बेस और अब जियो अपने ग्राहकों के लिए 365 दिन चलने वाला नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है। जियो ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 3333 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on
Jio लाया 365 दिन चलने वाला नया प्लान, साथ FREE मिलेगा FanCode सब्सक्रिप्शन

Reliance Jio के पास 46 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों का यूजर बेस और अब जियो अपने ग्राहकों के लिए 365 दिन चलने वाला नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है। जियो ने अपने सब्सक्राइबर्स के लिए 3333 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। टेलीकॉम कंपनी ने चुपचाप इस प्लान को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर लिया है और खास बात यह है कि यह प्लान FanCode के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। FanCode एक स्पोर्ट्स स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जो क्रिकेट के साथ-साथ फुटबॉल, फॉर्मूला 1 और दूसरे खेलों को भी स्ट्रीम करता है। इसके मंथली पास की कीमत 200 रुपये और सालाना पास की कीमत 999 रुपये है। लेकिन रिलायंस जियो के 3333 रुपये के नए प्रीपेड प्लान के साथ, यूजर्स को यह सब्सक्रिप्शन बिना किसी अतिरिक्त कीमत एकदम मुफ्त में मिलेगा।

इन प्लान्स के साथ भी मुफ्त मिलेगा FanCode सब्सक्रिप्शन

JioAirFiber और JioFiber ग्राहकों के लिए, 1199 रुपये और उससे ज्यादा के प्लान पर Fancode सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। जबकि Jio के प्रीपेड यूजर्स को मौजूदा 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये समेत ऑल न्यू 3333 रुपये रुपये प्लान के साथ Fancode सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलेगा। यह नए और पुराने दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

 

चलिए डिटेल में बताते हैं जियो के नए 3333 रुपये प्लान के बारे में...

 

अनलिमिटेड कॉलिंग और FanCode फ्री

रिलायंस जियो का 3333 रुपये प्रीपेड प्लान पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। कीमत और वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 9 रुपये के लगभग आएगा। इस प्लान में 365 दिनों के लिए, ग्राहकों को डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। यानी पूरी वैलिडिटी के दौरान कुल 912.5GB डेटा मिलेगा।

इस प्लान में मिलने वाले एडिशनल बेनिफिट्स में FanCode (JioTV मोबाइल ऐप के जरिए) सब्सक्रिप्शन के साथ-साथ JioCinema, JioTV और JioCloud का फ्री एक्सेस शामिल है। FanCode सब्सक्रिप्शन पूरे एक साल के लिए मिलेगा। प्लान में JioCinema प्रीमियम बंडल नहीं है, बल्कि केवल रेगुलर JioCinema सब्सक्रिप्शन शामिल है।

ये भी पढ़ें:TV के लिए आया Android 14, मिलेंगे जेमिनी AI और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड जैसे फीचर्स

प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी

इस प्लान के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर भी मिलता है। अगर आपके क्षेत्र में जियो का 5G नेटवर्क मौजूद है और आप 5G फोन चला रहे है तो जियो के Unlimited 5G Data ऑफर का लाभ ले सकते हैं। यह प्लान अब जियो की वेबसाइट के साथ-साथ इसके मोबाइल ऐप पर भी रिचार्ज करने के लिए उपलब्ध है। जियो के पास 365 दिन वैलिडिटी और डेली 2.5GB डेटा वाला एक और प्लान है।

दरअसल, जियो के पास 2999 रुपये का प्रीपेड प्लान भी है। यह प्लान भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 2.5GB डेली डेटा और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। यह भी Unlimited 5G Data ऑफर करता है। इस प्लान में केवल JioCinema, JioTV और JioCloud का एक्सेस मिलता है। 3333 रुपये और 2999 रुपये के प्लान में एकमात्र अंतर यह है कि 3333 रुपये का प्लान FanCode सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।

यदि आप भी फैनकोड सब्सक्रिप्शन लेना का प्लान कर रहे हैं, तो जियो का नया 3333 रुपये प्रीपेड प्लान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

ये भी पढ़ें:Sony लाया वॉटरप्रूफ और Dolby Atmos साउंड वाला 5G फोन, इसमें 12GB रैम; कीमत इतनी

इन प्रीपेड प्लान्स के साथ भी मुफ्त मिलेगा FanCode सब्सक्रिप्शन

 

जियो 398 रुपये प्रीपेड प्लान

यह प्लान भी 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक भी Unlimited 5G Data ऑफर के लिए एलिजिबल हैं। इस प्लान में FanCode के साथ सोनी लिव, जी5, जियो सिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, सन एनएक्सटी, कांचा लन्नका, प्लैनेट मराठी, चौपाल, डॉक्यूबे, एपिक ऑन, होइचोई और जियो टीवी, जियो क्लाउट का एक्सेस शामिल है।

जियो 1198 रुपये प्रीपेड प्लान

यह प्लान भी 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक भी Unlimited 5G Data ऑफर के लिए एलिजिबल हैं। इस प्लान में FanCode के साथ प्राइम वीडियो मोबाइल, डिज्नी+हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, डॉक्यूबे, एपिक ऑन, सन एनएक्सटी, होइचोई, चौपाल, प्लैनेट मराठी, कांचा लन्नका और जियो टीवी, जियो क्लाउड का एक्सेस शामिल है।

जियो 4498 रुपये प्रीपेड प्लान

यह प्लान भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के ग्राहक Unlimited 5G Data ऑफर के लिए एलिजिबल हैं। इस प्लान में FanCode के साथ प्राइम वीडियो मोबाइल, डिज्नी+हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, जियोसिनेमा प्रीमियम, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी+, डॉक्यूबे, एपिक ऑन, सन एनएक्सटी, होइचोई, चौपाल, प्लैनेट मराठी, कांचा लन्नका और जियो टीवी, जियो क्लाउड का एक्सेस शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें