Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google unveils android 14 for tv offer features includes gemini ai pip mode and more

खुशखबरी: TV के लिए आया Android 14, मिलेंगे जेमिनी AI और पिक्चर-इन-पिक्चर मोड जैसे फीचर

अब आपका TV और भी ज्यादा स्मार्ट और इंटेलिजेंट हो जाएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गूगल ने अब टीवी के लिए भी Android 14 अपडेट जारी कर दिया है। जानिए नए अपडेट में क्या नया

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 May 2024 03:12 PM
share Share

अब आपका TV और भी ज्यादा स्मार्ट और इंटेलिजेंट हो जाएगा। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि गूगल ने अब टीवी के लिए भी Android 14 अपडेट जारी कर दिया है। गूगल ने कहा कि यह अपडेट Android TV और Google TV दोनों पर आ रहा है। बता दें कि लंबे समय बाद टीवी के लिए नया अपडेट लेकर आया है। पिछले अपडेट को तीन साल हो चुके हैं, और वर्तमान में, एंड्रॉयड टीवी Android 12 वर्जन पर चल रहे हैं।

गूगल का दावा है कि नया अपडेट परफॉर्मेंस को बढ़ाता है, बिजली की खपत को कम करता है और अपने साथ पिक्चर-इन-पिक्चर मोड जैसे कई धांसू फीचर्स लेकर आता है।

चलिए एक नजर डालते हैं टीवी के लिए आए नए Android 14 अपडेट में क्या-क्या नया मिलेगा:

तेज परफॉर्मेंस: गूगल के अनुसार, TV के लिए आया नया Android 14 अपने पिछले वर्जन की तुलना में ‘ज्यादा तेज और ज्यादा रिस्पॉन्सिव’ होने के लिए डिजाइन किया गया है। यह परफॉर्मेंस के साथ-साथ टीवी के स्टार्टअप समय (कभी-कभी 4 सेकंड तक) में भी काफी सुधार करेगा। इससे कम रैम वाले टीवी में भी परफॉर्मेंस बूस्ट देखने को मिलेगा।

ओएस अपडेट: गूगल ने ओएस में कुछ बदलाव भी किए हैं। अब यह 'एन्हांस्ड' टेक्स्ट ऑप्शन और 'बेहतर' नेविगेशन के साथ आएगा। गूगल ने ओएस पर कलर्स में भी बदलाव किया है, और कहा जा रहा है कि इन सभी फीचर्स को रिमोट शॉर्टकट का उपयोग करके टॉगल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:एसर लाया 65 इंच तक के चार Smart TV, इसमें लगा है Dolby Atmos 3D साउंड सिस्टम

एनर्जी सेविंग मोड: गूगल ने एक नया एनर्जी सेविंग मोड भी पेश किया है जो टीवी के इस्तेमाल न होने पर नेटवर्क कनेक्टिविटी को काट देता है। इस मोड के बारे में कहा जा रहा है कि यह बिजली की खपत को कम करता है।

पिक्चर-इन-पिक्चर सपोर्ट: यूजर होम स्क्रीन ब्राउज करते समय या अन्य ऐप्स एक्सप्लोर करते समय कंटेंट देखना जारी रख सकते हैं। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि PiP मोड केवल 'क्वालिफाइड Android 14 TV मॉडल' पर उपलब्ध होगा, जिसका मतलब यह है कि सभी टीवी में यह सुविधा नहीं मिलेगी, कम से कम अभी के लिए। यह यूजर्स को एक साथ दो मीडिया ऐप देखने की अनुमति भी नहीं देता है।

टीवी पर Gemini AI: गूगल अब अपनी लगभग हर पेशकश में एआई को शामिल कर रहा है, और टीवी के लिए आया नया एंड्रॉयड 14 अपडेट भी इससे अछूता नहीं है। कंपनी ने टीवी के लिए एंड्रॉयड 14 पर अपने जेमिनी एआई को शामिल किया है, जो यूजर्स की ओरिजनल भाषा में होम स्क्रीन पर फीचर्ड कैरोसेल में फिल्मों और टीवी शो की डिटेल तैयार करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें