Netflix, Prime Video का हिला सिंहासन, 1 रुपये रोज में OTT का मजा देने लगा Jio
रिलायंस जियो ने अपने OTT प्लेटफॉर्म JioCinema Premium का नया प्लान केवल 29 रुपये महीने में पेश किया है। इसके साथ एक डिवाइस पर स्ट्रीमिंग का विकल्प रोज के 1 रुपये से भी कम खर्च में सब्सक्राइबर्स को मिलेगा।
रिलायंस जियो ने जिस भी मार्केट में अपनी दावेदारी पेश की है, बाकी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ी हैं। टेलिकॉम मार्केट में जियो पहली बार अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग लेकर आया और देखते ही देखते बाकी कंपनियों को भी ऐसा करना पड़ा। अब OTT मार्केट में जियो ने सबसे सस्ता OTT प्लान पेश किया है। रोज केवल 1 रुपये में सब्सक्राइबर्स को OTT कंटेंट स्ट्रीम करने का विकल्प मिलने लगेगा।
जियो ने अपने JioCinema प्लेटफॉर्म को Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar जैसी लोकप्रिय OTT सेवाओं के विकल्प के तौर पर पेश किया था। अब कंपनी JioCinema Premium का नया प्लान लेकर आई है। कंपनी ने यूजर्स को ऐड-फ्री कंटेंट स्ट्रीमिंग के लिए दो विकल्प दिए हैं और प्लान केवल 29 रुपये प्रतिमाह से शुरू हो रहे हैं।
पुराने प्लान में भी हुई बड़ी कटौती
पहले सब्सक्राइबर्स को JioCinema Premium के लिए 99 रुपये के मंथली फैमिली प्लान से रीचार्ज का विकल्प मिलता था। कंपनी ने अपने OTT प्लान्स में दो तिहाई की कटौती की है और अब 89 रुपये का फैमिली प्लान ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान से सब्सक्रिप्शन लेने की स्थिति में एकसाथ चार डिवाइसेज पर स्ट्रीमिंग की जा सकेगी। यह प्लान मोबाइल डिवाइसेज से लेकर स्मार्ट टीवी तक पर 4K क्वॉलिटी में स्ट्रीमिंग का विकल्प देता है।
अब 1 रुपये रोज से कम का खर्च
कंपनी ने केवल 29 रुपये महीने का इंट्रोडक्टरी प्लान पेश कर दिया है, जिससे सब्सक्रिप्शन लेने की स्थिति में सिंगल डिवाइस पर स्ट्रीमिंग का विकल्प मिलेगा। यह प्लान उनके लिए बेस्ट है, जिन्हें केवल एक डिवाइस पर OTT कंटेंट देखना है। अन्य किसी भी OTT सेवा के प्लान्स के मुकाबले यह प्लान सस्ता है और इसके साथ रोज का खर्च 1 रुपये से भी कम का आएगा।
अन्य OTT सेवाओं को सीधी टक्कर
JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन लेने के बाद यूजर्स को ढेरों हॉलीवुड मूवीज से लेकर टीवी सीरीज और शोज 4K रेजॉल्यूशन में स्ट्रीम करने का विकल्प मिल जाता है। यह प्लेटफॉर्म पांच अलग-अलग भाषाओं का वीडियो कंटेंट ऑफर करता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्री स्ट्रीमिंग के चलते JioCinema की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है और बेहद सस्ते प्लान के साथ यह अन्य सेवाओं की छुट्टी कर सकता है।
देखना यह भी होगा कि जियो की ओर से किए गए इस बदलाव के बाद बाकी OTT सेवाओं के सब्सक्रिप्शन प्लान्स में बदलाव होते हैं या नहीं। इतना साफ है कि Netflix से लेकर Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar तक को जियो के इस कदम से कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।