रंग बदलने वाले बैक पैनल, 50MP कैमरा, पहली बार AI फीचर्स के साथ आ रहा Itel नया 5G फोन
Itel A95 5G नाम से एक नया स्मार्टफोन पेश करने की प्लानिंग बना रहा है। Itel A95 5G कंपनी का पहला फोन होगा जो AI फीचर्स के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन का बैक पैनल कलर चेंजिंग फीचर के साथ आएगा। डिटेल में बताते हैं आईटेल के इस 5जी फोन के बारे में
Itel जल्द ही भारत में Itel A95 5G नाम से एक नया स्मार्टफोन पेश करने की प्लानिंग बना रहा है। लॉन्च से पहले, Itel A95 5G की डिटेल्स लीक हो गई है, जिसमें इसका डिज़ाइन, संभावित कीमत, साथ ही कुछ फीचर्स का खुलासा भी हो गया है। Itel A95 5G कंपनी का पहला फोन होगा जो AI फीचर्स के साथ आएगा। इसके साथ ही फोन का बैक पैनल कलर चेंजिंग फीचर के साथ आएगा। आइए आपको डिटेल में बताते हैं आईटेल के इस 5जी फोन के बारे में सब कुछ।
Itel A95 5G की डिटेल्स
आईटेल A95 5G की डिटेल्स पॉपुलर टिपस्टर PassionateGeekz (पारस गुलानी) द्वारा लीक की गई है। लीक हुई लाइव तस्वीरों से पता चलता है कि Itel A95 5G में रेक्टंगुलर मॉड्यूल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। आगे और पीछे के पैनल के साथ-साथ फ्रेम भी सपाट दिखाई देता है। इसके अलावा, इस डिवाइस की एक खासियत इसका रंग बदलने वाला बैक पैनल है, जिसे IVCO (आईटेल विविड कलर) टेक्नोलॉजी द्वारा बनाया गया है। सूरज की रोशनी के संपर्क में आने पर बैक पैनल अपना रंग बदल लेता है।
Itel A95 5G की कीमत (संभावित)
डिवाइस के 4GB +128GB मॉडल में आने की उम्मीद है जिसकी कीमत संभवतः 9,999 रुपये से कम होगी। इसके अलावा Itel A95 5G का एक 6GB वेरिएंट भी हो सकता है।
Itel A95 5G के फीचर्स
Itel A95 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच HD+ डिस्प्ले है। हुड के तहत, यह मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 5G प्रोसेसर है। इसे 4GB रैम और 4GB वर्चुअल रैम के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा, इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी शामिल है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरे की बात करें तो A95 5G में 50MP AI डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी हो सकती है। इसके साथ ही आइटेल का यह कंपनी का पहला AI Enabled फोन होगा, जो ढेर सारे AI फीचर्स के साथ आएगा।
बताते चले कि हाल है आईटेल ने अपना बजट फोन आईटेल ज़ेनो 10 को लॉन्च किया था। डिवाइस में 60Hz रिफ्रेश रेट, 720 x 1600 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन, 262 पीपीआई और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.56-इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें 8MP का रियर प्राइमरी सेंसर और 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। यह फोन ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।