itel ला रहा 8GB रैम, 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा फोन, 8000 रुपए से कम हो सकती है कीमत
itel A80: आईटेल जल्द भारत में A सीरीज के तहत एक नया एंट्री लेवल सेगमेंट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इस फोन के सेंटर में पंच-होल सेल्फी कैमरा होगा और फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन होगी। फोन में टोटल 8GB रैम और फोन की कीमत 8000 रुपये वाले सेगमेंट में हो सकती है।
itel A80: आईटेल भारत में A सीरीज के तहत एक नया एंट्री लेवल सेगमेंट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक साइट पर डिवाइस के बैक डिज़ाइन का खुलासा करते हुए स्मार्टफोन को टीज़ करना शुरू कर दिया है। इस फोन के सेंटर में पंच-होल सेल्फी कैमरा होगा और फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट की स्क्रीन होगी। फोन में टोटल 8GB रैम और फोन की कीमत 8000 रुपये वाले सेगमेंट में हो सकती है। आईटेल ने हाल ही में भारत में itel A80 के लॉन्च की पुष्टि की है। MySmartPrice ने इंडस्ट्री सोर्स के साथ मिलकर स्मार्टफोन के प्रमुख फीचर्स का खुलासा किया है।
itel A80 स्पेसिफिकेशन (लीक)
MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक itel HDR कैपबिलिटी वाले 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ itel A80 लॉन्च करेगा। यह फोन कम या तेज रोशनी में भी क्रिस्टल क्लियर फोटो ले पाएगा। itel A80 का रियर और सेल्फी कैमरा इन्स्टाग्राम के लिए फोटो को कैप्चर करने के लिए तैयार किया गया है।
इस फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए इसे IP54 रेट किया गया है। यह 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ सिंगल वेरिएंट में आएगा।
सूत्र ने यह भी पुष्टि की है कि देश में इसकी कीमत 8,000 रुपये से कम होगी। यह सेगमेंट का एक दमदार और स्टाइलिश स्मार्टफोन होगा। ब्रांड द्वारा साझा किए गए टीज़र में पीछे की तरफ दो अलग-अलग रिंग और एक रिंग एलईडी लाइट के साथ टेक्सचर्ड डिज़ाइन का पता चला है। अपकमिंग डिवाइस में एक एलसीडी डिस्प्ले, एक UniSoC चिपसेट, एक बड़ी बैटरी और बहुत कुछ हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।