Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iqoo z9s series set to launched on 21 august with segment fastest curved screen

कंफर्म: इस दिन आ रहे सबसे तेज कर्व्ड डिस्प्ले वाले iQOO Z9s Series फोन, देखें लॉन्च डेट

iQOO के जबर्दस्त 5G फोन भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं iQOO Z9s Series स्मार्टफोन्स की। इन्हें 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। देखें क्या होगा खास

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 11:52 AM
share Share

कर्व्ड डिस्प्ले वाले तेज तर्रार स्मार्टफोन चाहिए, तो बस कुछ दिन और इंतजार कर लीजिए। iQOO के जबर्दस्त 5G फोन भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं iQOO Z9s Series स्मार्टफोन्स की। आईकू इंडिया के सीईओ ने इन स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है।

सेगमेंट का सबसे तेज कर्व्ड स्क्रीन फोन

दरअसल, आईकू इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने एक्स पर पोस्ट कर सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा किया और साथ में फोन की फ्रंट लुक की झलक दिखाने वाली एक तस्वीर भी शेयर की है। मार्या ने कहा कि सीरीज को भारत में 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। साथ में यह भी दावा किया है यह सेगमेंट के सबसे तेज कर्व्ज स्क्रीन वाले फोन होंगे।

iQOO Z9s Series

सीरीज में शामिल होंगे दो स्मार्टफोन

कहा जा रहा है कि सीरीज में दो स्मार्टफोन मॉडल iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro शामिल होंगे। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसके फीचर्स की जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लीक से इन फोन्स में मिलने वाले फीचर्स का हिंट जरूर मिला है।

iQOO Z9s और Pro मॉडल अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। स्टैंडर्ड मॉडल ग्रे और लाइट ग्रीन में आएगा, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। प्रो मॉडल को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ व्हाइट और ऑरेंज कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। फोन पर बेहतर ग्रिप के लिए इसमें कर्व्ड फ्रेम होगा।

iQOO Z9s Series
ये भी पढ़े:₹11999 में सबसे बड़े डिस्प्ले वाला 5G फोन, इसमें 108MP कैमरा और 16GB तक रैम

प्रो मॉडल की खासयित (लीक के अनुसार)

कुछ समय पहले टिप्स्टर संजू चौधरी ने iQOO Z9s Pro के स्पेसिफिकेशन शेयर किए थे। टिप्स्टर के अनुसार, प्रो मॉडल 6.78-इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। लीक में यह भी दावा किया गया है कि प्रो मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 से लैस होगा। फोन में 5500mAh बैटरी मिल सकती है। फोन के रियर कैमरा सेटअप में 50-मेगापिक्सेल का मेन सोनी LYT600 सेंसर होगा। अन्य सेंसर के बारे में जानकारी नहीं मिली है। लीक के अनुसार, सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सेल का कैमरा देखने को मिल सकता है।

इतनी हो सकती है प्रो मॉडल की कीमत

टिप्स्टर का यह भी दावा है कि iQOO Z9s Pro की कीमत लगभग 25,000 रुपये हो सकती है, जिसमें बैंक ऑफर शामिल होने की संभावना है। फोन को वास्तव में भारत में 30,000 रुपये से कम में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। कंपनी के पास भारतीय बाजार में पहले से ही कई Z9 सीरीज के फोन हैं। iQOO Z9 स्मार्टफोन को भारत में 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि iQOO Z9x को 11,999 रुपये में। iQOO Z9 Lite को हाल ही में 10,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया था।

इस साल की शुरुआत में, iQOO ने अपने iQOO Neo 9 Pro फोन को भी 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था। इन सभी लॉन्च से साफ पता चलता है कि कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में अपनी नई iQOO Z9s सीरीज की घोषणा कर सकती है। फोन की कीमत 25,000 रुपये और 30,000 रुपये के बीच हो सकती है। लेकिन, अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी कंफर्म नहीं किया गया है, इसलिए हमें कंपनी के ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार करना चाहिए।

ये भी पढ़े:लपक लो डील, अब सीधे ₹45000 सस्ता मिल रहा यह Samsung फोन, इसमें 200MP कैमरा

आईकू सीईओ निपुण मार्या का पोस्ट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें