Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़poco m6 plus 5g launched in india with 108mp camera along with poco buds x1 earbuds

₹11999 में सबसे बड़े डिस्प्ले वाला 5G फोन, इसमें 108MP कैमरा और 16GB तक रैम

POCO M6 Plus 5G Launched: कम बजट में 108 मेगापिक्सेल कैमरे वाला 5G फोन तलास रहे हैं, तो पोको का नया फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारतीय बाजार में POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 1 Aug 2024 07:51 AM
share Share

POCO M6 Plus 5G Launched: कम बजट में 108 मेगापिक्सेल कैमरे वाला 5G फोन तलास रहे हैं, तो पोको का नया फोन आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारतीय बाजार में POCO M6 Plus 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जो इसकी एम-सीरीज लाइनअप में एक लेटेस्ट एडिशन है। कंपनी का कहना है कि यह सबसे बड़े डिस्प्ले वाला 5G फोन है। फोन में रिंग फ्लैश डिजाइन के साथ प्रीमियम ग्लास बैक पैनल, 3x इन-सेंसर जूम वाला 108MP कैमरा और स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE प्रोसेसर मिलता है। फोन के साथ कंपनी ने 36 घंटे बैटरी लाइफ वाले POCO Buds X1 ईयरबड्स भी लॉन्च किए हैं, जो 40dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और पर्सनलाइज्ड लिस्निंग एक्सपीरियंस के लिए कस्टमाइजेबल ऑडियो सेटिंग्स से लैस है। चलिए डिटेल में जानते हैं इन दोनों अलग-अलग प्रोडक्ट की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

POCO M6 Plus 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन

poco m6 plus 5g

शक्तिशाली प्रोसेसर और हैवी रैम

कंपनी का कहना है कि नया पोको एम6 प्लस 5G फोन शक्तिशाली स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 AE प्रोसेसर से लैस है, जो 4nm प्रोसेस पर बना है। यह एडवांस्ड 5G चिपसेट, एम-सीरीज में परफॉर्मेंस के एक नए स्तर को अनलॉक करता है। इसमें 2.3 G हर्ट्ज तक की तेज क्लॉक स्पीड है और इसका AnTuTu स्कोर लगभग 460K है। फोन में तेज UFS 2.2 स्टोरेज और 16GB तक रैम है, जिसमें 8GB वर्चुअल रैम शामिल है, जो स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस मिलता है।

poco m6 plus 5g

सबसे बड़े डिस्प्ले वाला 5G फोन

कंपनी का कहना है कि पोको एम6 प्लस 5G अपने सेगमेंट का एकमात्र ऐसा 5G फोन है, जो डुअल-ग्लास डिजाइन और एक नया रिंग फ्लैश के साथ आता है, जिससे फोन लुक्स के मामले में बेहद खूबसूरत बन जाता है। फोन की मोटाई सिर्फ 8.32 एमएम है और फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। पानी और धूल से सुरक्षा के लिए इसमें IP53 रेटिंग दी गई है। फोन में 6.79 इंच का फुल एचडी प्लस (2400x1080 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन वाला एलसीडी डिस्प्ले है, जिसे लेकर कंपनी का यह भी दावा है कि यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा डिस्प्ले है। बड़े डिस्प्ले से फोन में एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है। फोन ने 91.20% का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। यह 120 हर्ट्ज AdaptiveSync के हाई रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज की टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।

आंखों की सुरक्षा के लिए, फोन TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता। फोन में फास्ट साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन केवल 205 ग्राम वजनी है।

ये भी पढ़े:लपक लो डील, अब सीधे ₹45000 सस्ता मिल रहा यह Samsung फोन, इसमें 200MP कैमरा

फोन में 108MP का डुअल रियर कैमरा

फोटोग्राफी के लिए, फोन में सेगमेंट फर्स्ट 108MP डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 3x इन-सेंसर जूम है और सैमसंग ISOCELL HM6 सेंसर का उपयोग किया गया है। इसका f/1.75 अपर्चर है। फ्रंट में f/1.75 अपर्चर के साथ 13MP का सेल्फी कैमरा है। दोनों कैमरे 30fps पर 1080p और 720p वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं।

poco m6 plus 5g

तेज चार्जिंग के साथ बड़ी बैटरी

फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5030mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। 33W का चार्जर फोन के बॉक्स में ही मिल जाएगा। कंपनी का कहना है कि फोन में स्मार्ट चार्जिंग तकनीक भी है जो चार्जिंग प्रक्रिया को ऑप्टमाइज करती है और बेहतर बैटरी लाइफ और एफिशियंसी सुनिश्चित करती है। इसके अलावा, फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और दमदार साउंड के लिए सिंगल स्पीकर भी है।

हाइपरओएस पर चलने वाला पहला एम-सीरीज फोन

फोन शाओमी हाइपरओएस पर चलता है। इस ओएस पर चलने वाला यह पोको का पहला एम-सीरीज फोन है जिसमें Android 14 के साथ-साथ यह इनोवेटिव सॉफ्टवेयर आउट-ऑफ-द-बॉक्स दिया गया है। कंपनी का कहना है कि फोन पर दो प्रमुख एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट प्रदान किए जाएंगे। कनेक्टिविटी के लिए फोन 2.4G हर्ट्ज और 5G हर्ट्ज वाई-फाई दोनों को सपोर्ट करता है, जो बेहतर वायरलेस नेटवर्किंग के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा, यह ब्लूटूथ 5.0 से लैस है और डुअल सिम को भी सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़े:12GB रैम वाला पतला और लाइटवेट फोन 5 अगस्त को होगा लॉन्च, इसमें 32MP सेल्फी कैमरा

POCO Buds X1 Earbuds की खासियत

पोको बड्स एक्स1 ईयरबड्स 40dB हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आता है, जो बैकग्राउंड के शोर को कम करके एक क्लियर लिस्निंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। ईयरबड्स में 12.4 एमएम डायनामिक टाइटेनियम ड्राइवर लगे हैं, जो शक्तिशाली बास के साथ एक दमदार साउंड क्वालिटी प्रदान कते हैं। इसके अलावा, इसमें AI एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) और शाओमी की सेल्फ-डेवलप एंटी-विंड नॉइज एल्गोरिदम सपोर्ट के साथ क्वाड-माइक सेटअप है, जो क्लियर साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। ईयरबड्स पांच EQ साउंड प्रोफाइल के साथ आता है, जो पर्सनलाइज्ड लिस्निंग एक्सपीरियंस के लिए कस्टमाइजेबल ऑडियो सेटिंग्स प्रदान करता है।

poco buds x1

केस के साथ कुल 36 घंटे की बैटरी लाइफ

कंपनी का दावा है कि इसमें केस के साथ कुल 36 घंटे तक का प्लेटाइम मिलता है। अकेले ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 7 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करते हैं। Xiaomi Earbuds ऐप आपको टच जेश्चर को कस्टमाइज करने, अलग-अलग EQ मोड के बीच स्वैप करने और कस्टम EQ सेटिंग सेट करने की अनुमति देकर यूजर के एक्सपीरियंस को बढ़ाता है। इसमें एर्गोनोमिक इन-ईयर डिजाइन मिलता है, जिससे इसे लंबे समय तक यूज किया जा सकता है। ईयरबड्स IP54 प्रोटेक्शन के साथ आता है, जो इसे धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रखता है, यानी इसे आउटडोर एक्टिविटी और वर्कआउट के दौरान आराम से पहना जा सकता है। इसमें स्टेबल कनेक्शन और लो लैटेंसी के लिए ब्लूटूथ 5.3 और ईजी सेटअप के लिए गूगल फास्ट पेयर का सपोर्ट भी मिलता है।

फोन और ईयरबड्स की कीमत और पहली सेल

POCO M6 Plus 5G तीन अलग-अलग कलर्स - आइस सिल्वर, मिस्टी लैवेंडर और ग्रेफाइट ब्लैक में आता है। फोन की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 13,499 रुपये है। लेकिन ध्यान रहे कि ये कीमतें SALE के पहले दिन के लिए हैं और इसमें SBI, HDFC और ICICI बैंक कार्ड पर 1,000 के ऑफर और 6GB+128GB वेरिएंट पर 500 रुपये का स्पेशल कूपन शामिल है।

POCO Buds X1 ईयरबड्स की कीमत 1,699 रुपये है। POCO M6 Plus 5G और POCO Buds X1 भारतीय बाजार में 5 अगस्त 2024 को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख