Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get samsung galaxy s23 ultra 5g at rs 45000 flat discount via amazon

लपक लो डील, अब सीधे ₹45000 सस्ता मिल रहा यह Samsung फोन, इसमें 200MP कैमरा और AI फीचर्स भी

Samsung Galaxy S23 Ultra 5G के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत लॉन्च के समय 1,24,999 रुपये थी। अब यह सीधे 45,000 रुपये सस्ता मिल रहा है वो भी बिना किसी बैंक और एक्सचेंज ऑफर के।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 08:47 AM
share Share

200 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और वॉटरप्रूफ बॉडी वाला 5G सैमसंग फोन एक बार फिर सस्ते दाम में मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy S23 Ultra 5G की। लॉन्च के समय, इस धांसू फोन की शुरुआती कीमत 1,24,999 रुपये था लेकिन अब यह बिना बैंक और एक्सचेंज ऑफर के सीधे 45,000 रुपये सस्ता मिल रहा है। लॉन्च के समय, यह सैमसंग के सबसे महंगे फोन में से एक था। अगर आप भी सैमसंग का हैवी स्पेसिफिकेशन वाला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह आपके लिए एक पैसा वसूल डील हो सकती है। बता दें कि Amazon Prime Day Sale में यह फोन 40,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के साथ मिल रहा था यानी यह अब और ज्यादा सस्ता हो गया है।

सीधे 45,000 सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S23 Ultra

जैसा कि हम बता चुके हैं, लॉन्च के समय, गैलेक्सी S23 अल्ट्रा के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये थी। लेकिन इस समय फोन भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। दरअसल, अमेजन पर फोन का 12GB+256GB वेरिएंट इस समय मात्र 79,999 रुपये में मिल रहा है यानी सीधे 45,000 रुपये सस्ता। यानी बिना किसी बैंक और एक्सचेंज ऑफर के ही आप फोन पर इतना बड़ा डिस्काउंट पा सकते हैं। 

Samsung Galaxy S23 Ultra

अच्छी बात यह है कि इतना बड़ा डिस्काउंट किसी एक कलर वेरिएंट पर नहीं बल्कि तीन कलर वेरिएंट (क्रिम, ग्रीन और फैंटम ब्लैक) पर मिल रहा है। इसके अलावा, फोन पर 58,700 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। फोन को आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े:आ रहा पिंक कलर का मुड़ने वाला फोन, 28 अगस्त को होगा लॉन्च; कंपनी ने दिखाई झलक

इस कीमत पर, स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Plus, iPhone 15 Plus, Xiaomi 14 समेत अन्य डिवाइसेस से मुकाबला करता है। प्रतिस्पर्धा की तुलना में, S23 अल्ट्रा की सबसे बड़ी खासियत इसका एस पेन सपोर्ट, क्वाड कैमरा सेटअप और यूनिक शार्पर-एज डिजाइन है। चलिए अब नजर डालते हैं इसके स्पेसिफिकेशन्स पर

Samsung Galaxy S23 Ultra

Samsung Galaxy S23 Ultra के बेसिक स्पेसिफिकेशन

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में क्वाड एचडी प्लस रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1750 निट्स पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.8 इंच काकर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो विजन बूस्टर के साथ आता है। फोन केवल 234 ग्राम वजनी है और इसकी मोटाई 8.9 एमएम है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर और एड्रेनो 740 जीपीयू से लैस है। स्टोरेज के हिसाब से फोन तीन वेरिएंट - 256GB, 512GB और 1TB में आता है और तीनों वेरिएंट में स्टैंडर्ड 12GB रैम मिलती है। फोन One UI 6.1 अपडेट पर बेस्ड एंड्रॉयड 14 के लिए एलिजिबल है और इसमें Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़े:Tecno ने चुपके से लॉन्च किया, 50MP कैमरा, 16GB रैम और वायरलेस चार्जिंग वाला फोन

सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में क्वाड-रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS के साथ 200 मेगापिक्सेल सैमसंग ISOCELL HP2 सेंसर, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस (120° फील्ड ऑफ व्यू के साथ), 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 10 मेगापिक्सेल टेलीफोटो लेंस और 10 मेगापिक्सेल का पेरीस्कोप लेंस है जो 10x ऑप्टिकल जूम और लेजर ऑटोफोकस के साथ आता है। सेल्फी के लिए, फोन में 12 मेगापिक्सेल का कैमरा है।

फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी है। फोन IP68 वॉटरप्रूफ और डस्टप्रूफ रेटिंग के साथ आता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में मजबूती के लिए आर्मर एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। फोन में गैलेक्सी AI फीचर्स का सपोर्ट भी मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए, फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वर्जन 5.3, एनएफसी और यूएसबी 3.2 जेन 1 पोर्ट से लैस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें