Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iQOO 13 india launch date revealed in a new leaks may offer 50MP triple camera system

50MP ट्रिपल कैमरा वाले iQOO 13 की लॉन्च डेट लीक, पहले ही सामने आया डिजाइन

वीवो से जुड़ा ब्रैंड iQOO भारतीय मार्केट में अपना नया फोन iQOO 13 लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इस फोन से जुड़े नई लीक्स सामने आए हैं और इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 Oct 2024 11:38 AM
share Share
Follow Us on

वीवो से जुड़े ब्रैंड iQOO के स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में खूब पसंद किए जा रहे हैं और ब्रैंड अगला प्रीमियम मॉडल iQOO 13 लॉन्च करनी की तैयारी कर रहा है। इस डिवाइस से जुड़ी जानकारी सामने आ रही है और बीते दिनों आपको इसके डिजाइन से जुड़े लीक्स देखने को मिले थे। iQOO 13 को फ्लैट डिस्प्ले और पहले बेजल्स वाले डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। अब इसकी लॉन्च डेट भी लीक हो गई है।

स्लीक डिजाइन, फ्लैट डिस्प्ले और मिनिमल बेजल्स वाले iQOO 13 से जुड़े लीक्स SmartPrix की ओर से शेयर किए गए हैं। इनमें कहा गया है कि भारत में iQOO 13 को 5 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि इस लीक में डिवाइस की ग्लोबल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं हुआ है और यह भी नहीं बताया गया है कि फोन पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

ये भी पढ़ें:20 हजार रुपये में Xiaomi का 43 इंच वाला Smart TV, गजब है यह Amazon डील

अब तक सामने आई ये जानकारी

नए डिवाइस में Qualcomm का दमदार प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite Chip दिया जाएगा और यह 16GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज ऑफर कर सकता है। इस फोन को बीते दिनों Geekbench पर भी स्पॉट किया गया है और इसने ओवरक्लॉक्ड 8 Elite chip के साथ Galaxy S25 Ultra से ज्यादा पॉइंट्स स्कोर किए हैं।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो नए iQOO 13 में Android 15 पर बेस्ड OriginOS 5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा, जिसे हाल ही में इन डिवाइसेज का हिस्सा बनाया गया है। कैमरा की बात करें तो इस फोन के बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें प्राइमरी सेंसर के साथ अल्ट्रावाइड लेंस और टेलीफोटो लेंस शामिल है।

नए डिवाइस का सबसे बड़ा हाइलाइट इसका डिस्प्ले है और इसमें BOE का लेटेस्ट Q10 पैनल मिलने की बात कन्फर्म हो गई है, इसमें 2K रेजॉल्यूशन के अलावा 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। इस डिवाइस का Q1 डिस्प्ले बेहतरीन ब्राइटनेस और लंबा लाइफस्पैन ऑफर करेगा।

ये भी पढ़ें:Amazon Sale में 999 रुपये में टॉप-3 स्मार्टवॉच, लिस्ट में Fastrack और Noise सब

iQOO 13 में कंपनी की ओर से 6150mAh क्षमता वाली बैटरी मिल सकती है, इसमें 100W PPS और PD चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। फोन IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस ऑफर करता है और मेटल फ्रेम के साथ आएगा। इसमें Halo लाइट स्ट्रिप बेहतर स्टाइलिश लुक ऑफर करता है।

इतनी हो सकती है iQOO 13 की कीमत

पिछले लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में iQOO 13 की कीमत 55,000 रुपये के करीब हो सकती है। हालांकि, चुनिंदा लॉन्च ऑफर्स के साथ इसे कम कीमत पर खरीदने का मौका मिल सकता है।

(Photo: GizmoChina)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें