Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iphone 16 series all model price leak ahead of launch check details

लो आ आई iPhone 16 सीरीज के अलग-अलग मॉडल की कीमत; देखें बजट में है या नहीं

iPhone 16 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लॉन्च से पहले ही आईफोन 16 सीरीज के अलग-अलग मॉडल की कीमत सामने आ गई है। देखें बजट में है या नहीं…

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 02:26 PM
share Share
Follow Us on

iPhone 16 खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। लॉन्च से पहले ही आईफोन 16 सीरीज के अलग-अलग मॉडल की कीमत सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि iPhone 16 सीरीज स्मार्टफोन अगले महीने लॉन्च होने वाले हैं। सीरीज में चार मॉडल - iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे। हालांकि ऐप्पल ने आधिकारिकतौर पर इनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन अब तक अपकमिंग आईफोन से जुड़े कई लीक्स सामने आ चुके हैं। कहा जा रहा है कि इस साल, सभी चार iPhone मॉडल ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के सपोर्ट के साथ आने वाले हैं, जबकि 'प्लस' वेरिएंट में अपने पिछले मॉडल की तुलना में छोटा बैटरी पैक करने की बात कही गई है। आप भी देखें अलग-अलग मॉडल की कीमत…

iPhone 16 Series

इतनी होगी अलग-अलग मॉडल की कीमत (लीक के अनुसार)

Apple Hub ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अलग-अलग मॉडल की तस्वीरें, स्पेसिफिकेशन और कीमत शेयर की है। पोस्ट के अनुसार, स्टैंडर्ड iPhone 16 की कीमत 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए $799 (लगभग 67,100 रुपये) होगी। इसके अलावा, iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत $899 (लगभग 75,500 रुपये) होने की बात कही गई है।

iPhone 16 Pro की कीमत 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए $1,099 (लगभग 92,300 रुपये) होगी, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन iPhone 16 Pro Max की कीमत 256GB स्टोरेज के लिए $1,199 (लगभग 1,00,700 रुपये) होगी। एक्स पर पोस्ट के अनुसार, स्टैंडर्ड मॉडल 256GB और 512GB कॉन्फिगरेशन में भी उपलब्ध होगा। जबकि प्रो मॉडल 512GB और 1TB वेरिएंट में भी बेचे जाएँगे।

ये भी पढ़ें:Pixel 9 की सेल शुरू: मिल रही ₹10000 तक की छूट, पुराने फोन पर ₹6000 एक्स्ट्रा OFF

iPhone 16 और 16 Plus के स्पेसिफिकेशन (लीक)

लेटेस्ट लीक के अनुसार, iPhone 16 और iPhone 16 Plus दोनों ही ऐप्पल के A18 चिपसेट से लैस होंगे। पोस्ट में यह भी दावा किया गया है कि सभी वेरिएंट ऐप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स के सपोर्ट के साथ आएंगे। दोनों ही आईफोन मॉडल एल्युमिनियम डिजाइन के साथ आएंगे। स्टैंडर्ड मॉडल में 6.1 इंच का डिस्प्ले होगा जबकि प्लस में 6.7 इंच का डिस्प्ले होगा और दोनों में ही 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। दावा है कि दोनों ही मॉडल में 2x ऑप्टिकल जूम, 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, वाई-फाई 6E का सपोर्ट मिलेगा। स्टैंडर्ड मॉडल में 3561 एमएएच बैटरी होगी जबकि प्लस में 4006 एमएएच बैटरी होगी।

iPhone 16 Pro और 16 Pro Max के स्पेसिफिकेशन (लीक)

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन होगी जबकि प्रो मैक्स में 6.96 इंच की स्क्रीन होगी। दोनों में ही 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। दोनों ही मॉडल टाइटेनियम डिजाइन के साथ आएंगे। एक हालिया रिपोर्ट में यह कहा गया था कि प्रो मैक्स मॉडल में इंडस्ट्री में सबसे पतले डिस्प्ले बेजल होंगे। दोनों ही मॉडल में ऐप्पल का A18 Pro चिपसेट मिलेगा, इसके अलावा दोनों ही मॉडल में ऐप्पल इंटेलिजेंट का सपोर्ट भी मिलेगा। दोनों ही मॉडल में 5x ऑप्टिकल जूम, 48 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, वाई-फाई 7 का सपोर्ट मिलेगा। कहा जा रहा है कि इस साल, Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों की बैटरी कैपेसिटी को अपग्रेड करने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 16 प्रो में 3355mAh की बैटरी होगी, जबकि प्रो मैक्स मॉडल में 4676mAh की बैटरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें:24GB रैम और कर्व्ड डिस्प्ले, लॉन्च होने वाला है यह पावरफुल 5G फोन, देखें खासियत

ऐप्पल हब का पोस्ट

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें