Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 9 and pixel 9 pro xl first sale live check price offers and features

Pixel 9 सीरीज की सेल शुरू: मिल रहा ₹10000 तक का डिस्काउंट, पुराने फोन पर ₹6000 का एक्स्ट्रा OFF

Pixel 9 Series First Sale: गूगल ने 14 अगस्त को भारत और वैश्विक बाजारों में Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। आज (22 अगस्त) से सीरीज के दो मॉडल Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL की बिक्री शुरू हो रही है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 22 Aug 2024 12:09 PM
share Share
Follow Us on

Pixel 9 Series First Sale: गूगल ने 14 अगस्त को भारत और वैश्विक बाजारों में Pixel 9 सीरीज स्मार्टफोन्स लॉन्च किए थे। अभी तक फोन प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध था। आज (22 अगस्त) से सीरीज के दो मॉडल Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL की बिक्री शुरू हो रही है। ग्राहक इन्हें फ्लिपकार्ट, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल के रिटेल आउटेल से भी खरीद सकते हैं। फोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर जैसे बेनिफिट्स भी मिल रहे हैं। फिलहाल Pixel 9 Pro और Pixel 9 Pro Fold की बिक्री की तारीखें नहीं बताई है। चलिए डिटेल में बताते हैं Pixel 9 और Pixel 9 Pro XL की कीमत, ऑफर और खासियत के बारे में सबकुछ...

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

Google Pixel 9 की कीमत एकमात्र 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 79,999 रुपये है। ग्राहक ICICI बैंक कार्ड से खरीदी कर 4,000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा, फोन पर 6,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। इसे पेओनी, पोर्सिलेन, ओब्सीडियन और विंटरग्रीन जैसे कलर्स में खरीदा जा सकता है। आप इसे ईएमआई पर भी ले सकते हैं। 

Google Pixel 9 Pro XL के 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,24,999 रुपये और 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,39,999 रुपये है। ग्राहक ICICI बैंक कार्ड से खरीदी कर 10,000 रुपये की छूट का लाभ ले सकते हैं। इस फोन पर भी 6,000 रुपये का एक्स्ट्रा एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसे ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। इसे हेजल, पोर्सिलेन, रोज क्वार्ट्ज और ओब्सीडियन जैसे कलर्स में खरीदा जा सकता है।

पिक्सेल 9 प्रो एक्सएल के साथ, ग्राहकों को एक साल का गूगल वन एआई प्रीमियम प्लान भी मुफ्त मिलेगा, जिसमें 2TB क्लाउड स्टोरेज, फोटो ऐप पर एक्सक्लूसिव एआई फीचर्स और जेमिनी 1.5 प्रो एक्सेस मिलेगा।

ये भी पढ़ें:24GB रैम और कर्व्ड डिस्प्ले, लॉन्च होने वाला है यह पावरफुल 5G फोन, देखें खासियत

Google Pixel 9 की खासियत

फोन डुअल सिम (नैनो+ईसिम) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर चलता है। फोन पर सात साल ओएस अपडेट, सिक्योरिटी पैच और पिक्सल ड्रॉप्स दिए जाएंगे। इसमें 6.3 इंच एक्टुआ OLED डिस्प्ले है जिसमें 422 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी, 2700 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 60Hz से 120Hz तक का रिफ्रेश रेट है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन भी है। यह टेंसर G4 चिपसेट के साथ टाइटन M2 सिक्योरिटी कोप्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए, Pixel 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 1/1.31-इंच इमेज सेंसर साइज और 8x सुपर रेज जूम के साथ 50-मेगापिक्सेल ऑक्टा पीडी वाइड-एंगल कैमरा शामिल है। मेन कैमरे के साथ 1/2.55-इंच सेंसर साइज वाला 48-मेगापिक्सेल क्वाड पीडी अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा है। फ्रंट में, इसमें ऑटोफोकस के साथ 10.5-मेगापिक्सेल का डुअल पीडी सेल्फी शूटर मिलता है।

कैमरा यूनिट में मैजिक इरेजर, बेस्ट टेक, फोटो अनब्लर और नाइट साइट समेत कई AI फीचर दिए गए हैं। यह 24/30/60 फ्रेम प्रति सेकंड पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।

फोन IP68 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है और ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक सपोर्ट करता है। ऑनबोर्ड सेंसर में एक्सीलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन पर मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, गूगल कास्ट, जीपीएस, डुअल बैंड जीएनएसएस, बेईडौ, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, नेवीआईसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

Pixel 9 में 4700mAh की बैटरी है जो 45W (अलग से बेचा जाता है) वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और Qi-सर्टिफाइड वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वायर्ड चार्जिंग तकनीक के बारे में कंपनी का दावा है कि यह बैटरी को लगभग 30 मिनट में जीरो से 55 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। फोन एक बार चार्ज करने पर 24 घंटे से ज्यादा की बैटरी लाइफ देता है। इसका डाइमेंशन 152.8x72.0x8.5 एमएम और वजन 198 ग्राम है।

ये भी पढ़ें:बच्चों के लिए स्मार्टवॉच लाया देसी ब्रांड, इसमें वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरा भी

Google Pixel 9 Pro XL की खासियत

पिक्सेल 9 Pro XL मॉडल में Pixel 9 के समान ही सिम, सॉफ्टवेयर और चिपसेट है। पिक्सेल 9 Pro XL में 486 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.8-इंच सुपरएक्टुआ (LTPO) OLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन भी मिलता है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50-मेगापिक्सेल एमपी ऑक्टा पीडी वाइड कैमरा, 48-मेगापिक्सेल क्वाड पीडी अल्ट्रावाइड कैमरा और 48-मेगापिक्सेल क्वाड पीडी टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जिसमें 30x सुपर रेज जूम और 5x ऑप्टिकल जूम है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, फोन में ऑटोफोकस के साथ 42-मेगापिक्सेल का डुअल पीडी सेल्फी कैमरा है।

फोन 30fps पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट करता है। फोन IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है। फोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन Pixel 9 के समान हैं, इसलिए सेंसर भी समान हैं। हालांकि, पिक्सेल 9 Pro XL में एक एडिशनल टेम्परेचर सेंसर भी है।

फोन में 5060mAh की बैटरी है। इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और Qi चार्जर के जरिए वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन का डाइमेंशन 162.8x76.6x8.5 एमएम और वजन 221 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें